मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 967 समूहों को रिवाल्विंग फंड की 05 करोड़ 68 लाख की धनराशि का प्रतीकात्मक चैक समूह की सदस्य रेनू एवं महक को सौंपा
मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 967 समूहों को रिवाल्विंग फंड की 05 करोड़ 68 लाख की धनराशि का प्रतीकात्मक चैक समूह की सदस्य रेनू एवं महक को सौंपा
आज निकुंज हॉल, नुमाईश ग्राउण्ड में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के जनपद के लाभार्थियों को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लाभान्वित किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 967 समूहों को रिवाल्विंग फंड की 05 करोड़ 68 लाख की धनराशि का प्रतीकात्मक चैक समूह की सदस्य रेनू एवं महक को सौंपा गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं अन्य रोजगार परक योजनाओं के लाभार्थियों को 02 करोड़ 32 लाख रूपये की धनराशि का प्रतीकात्मक चैक सौंपा गया। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के 01 हजार छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट का वितरण भी किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को यूनिफार्म का वितरण, अनुसूचित जाति स्पेशल कॉम्पोनेन्ट प्लान, घरौनी वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, कुम्हारी कला, मत्स्य पालन, तालाब, आवास आवंटन पट्टा आदि के लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि बुलन्दशहर की महाभारत कालीन पौराणीक धरती जिसे मां गंगा का आशीर्वाद भी प्राप्त है उसके विकास के लिए कोई भी कसर बाकि नहीं रखी जायेगी। जिस विश्वास के साथ जनपद के नागिरकों ने हमारी सरकार के प्रति विश्वास दिखाया है उसे सार्थक करते हुए सुरक्षा, समृद्धि एवं युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को तकनीक के माध्यम से सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। उनके भीतर स्वावलंबन की भावना का विकास करने का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को संचालित कर उनका लाभ दिया जा रहा है। आज के समय में कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने पर महिलाओं में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से समाज के हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, भरण पोषण भत्ता, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि का लाभ हर वर्ग और समुदाय को दिया जा रहा है। पहली बार नक्शे के अनुसार मैपिंग कराकर घरौनी तैयार कराकर लोगों को घरों का मालिकाना हक भी दिया जा रहा है। 15 अगस्त 2023 तक सभी गांव के लोगों को घरौनी का वितरण कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बुलन्दशहर निरन्तर विकासों के आयामों को छू रहा है। खुर्जा तहसील क्षेत्र में बन रहे सुपर थर्मल पावर प्लान्ट, अत्याधुनिक सुविधाओं से बनाया जा रहा कल्याण सिंह राजकीय मैडिकल कॉलेज, नजदीकी एशिया का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट, गंगा एक्सप्रेसवे, खुर्जा का पॉटरी उद्योग, सिकन्द्राबाद औद्योगिक क्षेत्र में विकास प्रमुखता से कराया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद में विद्यालयों में शिक्षा के लिए आधुनिक व्यवस्थायें कराये जाने के लिए सीएसआईआर संस्थान की ओर से 1866 विद्यालयों को गोद लेकर उनमें कार्य कराये जाने का एएमओयू भी मा0 मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में संस्थान के प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा साइन किया गया। कार्यक्रम में मा0 मंत्री श्री नन्द गोपाल नन्दी, मा0 मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप, मा0 मंत्री श्री बृजेश सिंह, श्री मोहित बेनिवाल, मा0 सांसद डॉ0 सुरेन्द्र नागर, मा0 सांसद डॉ0 महेश शर्मा, मा0 सांसद डॉ0 भोला सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अनिल सिसौदिया, मा0 विधायक सदर, शिकारपुर, स्याना, खुर्जा, डिबाई, सिकन्द्राबाद सहित मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं एडीजी मेरठ जोन श्री राजीव सभरवाल, आईजी मेरठ श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्री श्लोक कुमार, सीडीओ श्री अभिषेक पाण्डेय अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।