शाहजहांपुर थाना बंडा के युवक ने किशोरी को बहला-फुसलाकर आम का लालच देकर किशोरी के साथ किया दुष्कर्म घटना को दिया अंजाम।
बिग ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद शाहजहांपुर
शाहजहांपुर थाना बंडा के युवक ने किशोरी को बहला-फुसलाकर आम का लालच देकर किशोरी के साथ किया दुष्कर्म घटना को दिया अंजाम।
माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का कहना है ।
कि हमारी सरकार में मां बेटी ऐसे लोगों से सुरक्षित हैं ।यह कैसे सुरक्षित हैं कि दर दर ऐसी घटनाएं घटती जा रही हैं ।माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी से आग्रह है कि पीड़ित को न्याय दोषी को सजा मिले। किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया जब किशोरी ने इसका विरोध करने की कोशिश की तब युवक ने उसको मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी अगर तूने कुछ कहा तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। किशोरी बुरी तरह से डर गई और सहम गई जब किशोरी रोते रोते अपने परिजनों के पास पहुंची तो पूरी घटना का विवरण परिजनों के सामने रखा और परिजनों ने किशोरी के हित के लिए युवक के खिलाफ थाना बंडा में जाकर एफ आई आर दर्ज करवाने की कोशिश की तब वहां के थानाध्यक्ष मनोज सिंह जीने ऐसे लिखने से मना कर दिया किशोरी के माता-पिता जब यहां से एफ आई आर दर्ज ना होने के कारण पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कार्यालय में पहुंचे और वहां पुलिस अधीक्षक साहब को पूरी घटना की जानकारी दी पुलिस अधीक्षक साहब ने कार्रवाई करने वह करवाने का आश्वासन दिया मगर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं एफ आई आर दर्ज नही हुई। मुजरिम बेखौफ खुलेआम घूम रहा है और नहीं उसके लिए कोई जेल माने रखती है। ना ही प्रशासन पीड़ित परिवार दर दर की ठोकर खा रहा है। सभी से न्याय की भीख मांग रहा है। मगर न्याय मिलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। नाम ही नहीं आ रहा है। जिस युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म गन्ने के खेत में ले जाकर किया उस युवक का नाम मुरारी लाल है ।मुरारीलाल का कहना है। कि प्रशासन व कानून हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता पीड़ित परिवार को भी धमकी लगातार आ रही हैं ।जान से मारने की।