जिलाधिकारी ने प्रदेश व अपने जनपद बुलंदशहर का नाम रौशन करने वाली मोनी चौधरी को सम्मानित किया
बुलंदशहर
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा अयोध्या में संचालित छात्रावास में रहकर तैयारी कर रही जनपद की तहसील शिकारपुर के गांव जखेता निवासी कुमारी मोनी चौधरी ने मार्च 2022 में कजाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अंडर- 19 में हैंडबॉल में गोल्ड मेडल जीतकर देश, प्रदेश के साथ ही जनपद का नाम रोशन किया गया।
आज जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट में हैंडबॉल खिलाड़ी मोनी चौधरी को सम्मानित करते हुए भविष्य में भी आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर इसी प्रकार से देश, प्रदेश के साथ ही जनपद का नाम रोशन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री नवीन कुमार भी उपस्थित रहे।