जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई बच्चों का अन्नप्राशन किया
जालौन / उरई
श्रीमती चांदनी सिंह जिलाधिकारी जालौन द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र शिवपुरी वार्ड नंबर 25 (मंशापूर्ण हनुमान के सामने) आंगनवाड़ी केंद्र का भ्रमण किया केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा निर्मित पोषण व्यंजनों एवं केंद्र पर उपस्थित बच्चों के खिलौने, पोस्टर बैनर एवं साफ-सफाई का अवलोकन किया, तदोपरांत मंतशा, पुष्पा, संजना, तबस्सुम एवं आसमा आदि गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा परी राहिब, अदीब, शिवांश एवं उमर आदि बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। उक्त कार्यक्रम के बाद केंद्र पर निर्मित पोषण वाटिका में आंवला एवं नींबू का पौधा रोपण भी किया गया जिला अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र पर मिलने वाले ड्राई राशन के साथ-साथ गर्भवती धात्री महिलाएं किशोरी बालिका एवं लाभार्थी अपने अपने खानपान में अधिक से अधिक पोषक तत्वों से भरपूर हरी सब्जियों के अलावा फलों एवं दूध आदि का सेवन करें उन्होंने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिलाएं साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें तथा सेनेटरी पैड आदि का उपयोग करें। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर अपने बच्चों को जरूर भेजें जिससे आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले लाभों से लाभान्वित हो ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले लाभों से अवगत कराते हुए सभी अभिभावकों तथा लाभार्थियों से अपील की कि नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों पर अपने बच्चों को जरूर भेजें । अंत में सभी लाभार्थियों को ड्राई राशन का वितरण किया गया तथा केंद्र पर उपस्थित बच्चों को जिलाधिकारी ने पोषण से भरपूर पोषण पोटली वितरित की तथा अपनी ओर से बच्चों को झूमने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र को झूला भेंट किया इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक श्री रमाकांत आदर्श तिवारी मुख्य सेविका श्रीमती कमलेश स्वर्णकार, श्रीमती संपत देवी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रानी देवी एवं सहायिका श्रीमती सुरती आदि उपस्थित रहे।