बुलंदशहर में सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट का वितरण किया जा रहा है।
जिला अधिकारी बुलंदशहर में के छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में सुविधा एवं इस तकनीकी युग में नई तकनीक अपनाकर जीवन को सफल बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट का वितरण किया जा रहा है।
बुलंदशहर
प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में सुविधा एवं इस तकनीकी युग में नई तकनीक अपनाकर जीवन को सफल बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज डीएवी पी0जी0 कॉलेज, बुलन्दशहर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा 05 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। आज कॉलेज के 182 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया उपलब्ध जा रहा है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस तकनीकी युग में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में सुविधा के लिए जो टैबलेट सरकार की ओर से दिया जा रहा है वह उनके भविष्य को संवारने में सार्थक सिद्ध होगा। छात्र-छात्राओं के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने एवं किसी भी प्रकार की पुस्तकों के बारे में जानकारी उन्हें एक क्लिक के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विगत दिनों जनपद के दौरे पर भ्रमण के दौरान भी बच्चों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित कराया गया। सरकार द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में खगोल लैब की स्थापना करायी गई हैं जिनके माध्यम से बच्चे नई-नई चीजों को सीख रहे हैं। आज जो छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिये जा रहे हैं उनका उपयोग अपने शिक्षण कार्य के लिए करें। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए निःशुल्क टैबलेट उपलब्ध करायें जा रहे है इसके लिए मा0 मुख्यमंत्री जी एवं सरकार का जितना धन्यवाद दिया जायें उतना कम है। पूरी दुनिया का ज्ञान-विज्ञान अब आपके हाथों में इस टैबलेट के माध्यम से पहुंचा है इसलिए अपने ज्ञानवर्धन के लिए इसका सदुपयोग करें। यदि पढ़ाई करने में किसी प्रकार की परेशानी/संशय आ रहा है तो उसका समाधान गूगल पर जाकर खोज सकते हैं।
इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने कॉलेज में बनाये गए बैडमिंटन कोर्ट का भी फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं भी बैडमिंटन खेली। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य, सचिव सहित अध्यापकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रही।