थाना गजरौला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी करोड़ों रुपए की अफीम पकड़ी
अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश, नौजवान युवाओं को नशे की लत लगा कर करता था बर्बाद।
पीलीभीत
थाना गजरौला पुलिस ने 900 ग्राम अफीम एवं तीन अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा क्षेत्र मे हड़कंप।
थाना गजरौला जनपद पीलीभीत की पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी। 900 ग्राम अफीम जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों रुपए की है। एवं मौके पर ही गिरफ्तार किया तीन। अंतरराष्ट्रीय तस्करों को थाना प्रभारी श्री रघुवंशी एवं निरीक्षक सर्विस लांस गौरव बिश्नोई व एसओजी प्रभारी जगदीश मलिक।
शहजानपुर बदायूं बरेली के क्षेत्रों के आसपास के लोगों को करता था अफीम सप्लाई।
जनपद पीलीभीत के थाना गजरौला कस्बा में आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु एवं अपर अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर जनपद पीलीभीत व सर्विस लांस निरीक्षक गौरव बिश्नोई एवं एसओजी प्रभारी जगदीश मलिक के निर्देशन जनपद में चलाए जा रहे। अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब अवैध शत्र वारंटी अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी एवं रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम फ़ोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर कस्बा गजरौला के माला मोड पर अंतर्राष्ट्रीय तस्कर
1. रामनरेश उर्फ शिव नरेश पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम आलमगंज गुलडिया थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर।
2. हाकिम पुत्र हरभजन निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर।
3. बसंत सिंह पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम मौजमपुर नवादा थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर।
कस्बा गजरौला माला मौड़ के पास 900 ग्राम अफीम के साथ पुलिस ने मौके पर किया गिरफ्तार। पुलिस ने काफी सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया की जनपद पीलीभीत के थाना गजरौला का जसवीर सिंह जो मादक पदार्थ के तस्कर हैं। वो लोग जसवीर सिंह को अफीम बिक्री करते थे। आपको बताते हुए चलें कि सभी लोग जनपद शाहजहांपुर के हैं और थाना मिर्जापुर क्षेत्र में अफीम की खेती करते हैं। जिनके पास सरकारी लाइसेंस भी है। और उसकी आड़ में करते हैं तस्करी सरकारी विभाग को देने के बाद बची हुई अफीम की करते हैं तस्करी और कालाबाजारी जो समाज के युवाओं को नशे की लत लगा कर बर्बाद कर रहे हैं। श्री रघुवंशी ने बताया कि सरकारी लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं मैं। मुकदमा दर्ज करके भेजा जेल। पुलिस की गाड़ी को देखकर इधर उधर भागने लगे उसी दौरान पुलिस फोर्स टीम ने घेराबंदी करके तीनों अंतरराष्ट्रीय आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना गजरौला इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी निरीक्षक सर्विस लांस गौरव बिश्नोई जनपद पीलीभीत एसओजी प्रभारी जगदीश मलिक जनपद पीलीभीत थाना गजरौला के एस एस आई सदाकत अली।