जनपद जालौन के सिरसा कलार थानाध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित ग्राम टिकरी लोहई में बांटे विस्किट व फल।
जनपद जालौन में बाढ़ के हालात हुए बेकाबू बाढ़ आने से कई गाँव हुए जलमग्न और गाँवों का टूटा संम्पर्क।
बोट की मदद से प्रशाशन लगातार ग्रामीणों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे।
थानाध्यक्ष सिरसा कलार दिव्य प्रकाश तिवारी ने हमराह फोर्स के द्वारा बाढ़ ग्रस्त प्रभावित ग्राम टिकरी लोहाई मैं बच्चों को और व्यक्तियों को फल व बिस्किट वितरण किये।