कृष्ण लीला का हुआ मंचन
लखनऊ में कृष्ण लीला का हुआ मंचन वैदिक सेवा संस्थान, राजा बाजार चौराहा जनपद लखनऊ में दिनाँक 11, 12 एवं 13 अगस्त 2022 को वोमेन सेल्फ डिपेन्डेन्ट सोसाइटी एण्ड हैण्डीक्राफ्ट सेन्टर, लखनऊ द्वारा कृष्ण लीला नाटक एवं नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री ओम प्रकाश पाठक, विशेष पुलिस अधिकारी द्वारा किया गया। संस्था के सचिव श्री निर्भय कुमार श्रीवास्तव, डा० दिलीप कुमार सिंह, विकास मिश्रा, उमा पंत, श्रीमती मीना तिवारी, प्रदीप कुमार तिवारी आदि की उपस्थिति में समारोह आरम्भ हुआ। समारोह को देखने के लिए काफी संख्या में स्थानीय निवासीय एवं स्कूल के बच्चों द्वारा काफी सराहा गया।