कीड़ा पड़ी दाल खाने से मना करना स्कूल में बच्चे को पड़ा महंगा
शाहजहांपुर
खुटार की ग्राम पंचायत महुआ पिमई के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने मेनू की दाल में निकले कीड़े को बच्चे ने खाने से मना करने पर की बच्चे की जबरदस्त पिटाई
जिसके बाद बच्चे के अभिभावक और गांव वालो ने प्राथमिक विद्यालय में काटा जमकर हंगामा जिसके चलते ।प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक अगले दिन नहीं आए विद्यालय जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की।आपको बताते चलें की ग्राम पंचायत महुआ में प्राथमिक विद्यालय में गांव के ही रंजीत कुमार की पुत्री लक्ष्मी उम्र 6 वर्ष जो की प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत है जो गत दिनों की तरह स्कूल में पढ़ने गई थी। मध्यान्ह भोजन योजना मीनू के अंतर्गत दोपहर के भोजन में दाल में सुडी निकल आई ।जिसको थाली में देखकर लक्ष्मी 6वर्ष पुत्री रंजीत कुमार ने खाना खाने से मना कर दिया।तो विद्यालय के सहायक अध्यापक शारदा प्रसाद ने बच्चे को जमकर पीट दिया।जिससे बच्चे की पीठ पर चोट आई
जिसके बाद अध्यापक महोदय चले गए ।जब इसकी जानकारी बच्चे के घर वालो को हुई ।तो विद्यालय आकर रोष जताया।और अध्यापक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की ओर उच्च अधिकारियों से भी बात की