पांच अंतर्जनपदीय लुटोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना का एसपी रवि कुमार ने किया खुलासा
जालौन
उरई।आटा पुलिस,सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आटा थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का अंजाम देने वाले पांच अंतर्जनपदीय लुटोरों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उनके पास से लूटी गई कार,तमंचा, रुपये,मोबाइल आदि बरामद किए।घटना का खुलासा एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में किया।वहीं दो लुटेरों की पुलिस को तलाश है।
एसपी रवि कुमार ने गुरुवार को पकड़े गए लुटेरों में हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर के सुभाष नगर निवासी मनीष श्रीवास्तव,रिगुआरा खुर्द जरिया निवासी अभय राजपूत उर्फ अबू,कपिल राजपूत,कलौलीतीर निवासी आलोक,खेड़ा शिलाजीत जरिया निवासी सत्यम राजपूत का खुलासा किया। बताया कि 24 सितंबर को हमीरपुर निवासी मनोज ने आटा थाना में तहरीर देकर बताया था कि उक्त लोगों ने उसकी गाड़ी किराये पर बुक कर आटा थाना क्षेत्र के उकासा में तमंचा दिखाकर लूट ली थी।
टीम लुटरों की तलाश में लगी थी। 29 सितंबर को टीम ने आटा थाना क्षेत्र के हरीशंकर नहर पुलिया के पास से लुटरों को लूटी हुई कार सहित पकड़ लिया।तलाशी में उनके पास से दो तमंचा 315 बोर,छह कारतूस,एक पर्स आधार कार्ड सहित,17 सौ अस्सी रुपये,चार मोबाइल बरामद हुए।पुलिस पूछताछ में लुेटरों ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य दो साथियों ददरी आटा उरई निवासी प्रमोद,जैसारी कला डकोर निवासी विकास के साथ उक्त घटना को अंजाम दिया था।पकड़़े गए कपिल पर हमीरपुर जिले में दो मामले पहले से ही दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र गौतम, सर्विलांस प्रभारी योगेश पाठक,एसओजी प्रभारी अर्जुन सिंह आदि अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहें।