चेकिंग के दौरान बंदूक सहित अभियुक्त गिरफ्तार
जालौन
उरई। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अवैध कारोबार व अवैध अस्लाह के खिलाफ अभियान के चलते रामपुरा पुलिस ने एक अभियुक्त को चेकिंग के दौरान बंदूक के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
एसपी रविकुमार के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के चलते रामपुरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार बेश,उपनिरीक्षक सुशील पाराशर,कांस्टेबल रोहतास,आनंद तिवारी और चालक मुकेश पुरोहित थाना क्षेत्र के सिलउवा मोड पर यात्री प्रतीक्षालय के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक युवक को बंदूक ले जाते हुए देखा तो उसका पीछा करके उसे गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम नीरज वाल्मीक पुत्र राधारमण बल्मिक निवासी ग्राम क्वलारी थाना रेढ़र बताया।पुलिस ने उसके पास से एक बंदूक कंपनी की बरामद की है।पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।