*मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की बरात बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई कर*
==================================================================================
जनपद बुलंदशहर की तहसील के गांव रामघाट मैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई जिसका ग्रामीणों ने जगह जगह रोक कर पूजा अर्चना कर आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया थाना रामघाट पुलिस ने पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखीं। आपको बता दें रामघाट गंगा किनारे श्री भागीरथी आदर्श रामलीला समिति के नेतृत्व में चल रही रामलीला के अंतर्गत मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात का शुभारंभ श्री मुनेंद्र शर्मा द्वारा किया गया राम बरात रामलीला मैदान से पूजा अर्चना कर बैंड बाजों के साथ शुरू होकर आनंदी तिराहे प्राइवेट बस अड्डा नहर से गुजरती हुई गोपालपुर से निकाल कर ननुआ चपरासी आश्रम से होती हुई मैन बाजार से निकलकर गंगा घाट होते हुए रामलीला मैदान में पूजा अर्चना का के साथ संपन्न हुई भगवान राम की आकर्षण झांकियां का ग्रामीणों ने जगह-जगह रोककर पूजा अर्चना कर पुष्पों की वर्षा के साथ प्रसाद वितरण किया थाना रामघाट प्रभारी राहुल चौधरी ने भगवान राम की बरात पूर्ण सुरक्षा के साथ निकलवाया इस मौके पर कमेटी प्रबंधक महेश तिवारी उर्फ मोनू ग्राम प्रधान के पति लक्ष्मण शर्मा श्याम सुंदर शर्मा अरुण मित्तल अनुज कुमार मित्तल क्षेत्र पंचायत सदस्य रामगोपाल शर्मा डिप्टी साहब नितिन शर्मा देवेश शर्मा अध्यक्ष महेश चंद पाठक जय किशोर व्यास उपेंद्र शिव शंकर शर्मा संतोष शर्मा कृष्णा शर्मा बहादुर सिंह गोपेश शर्मा पान वाले हिमांशु शर्मा आचार्य मोहित भारद्वाज सत्य प्रकाश सिंह जन सेवा केंद्र रामघाट डॉ दिलीप कुमार विश्वास अमित गुप्ता दिनेश लोधी आदित्य देव जे पी गौतम पत्रकार जरगांव जे पी बघेल महाराजपुर उर्फ रतुआ नगला वाले अंकित यादव गंगागढ़ वाले इंद्रपाल यादव नोजलपुर वाले
आदि कमेटी के पदाधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे/
जिला बुलंदशहर से ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार की रिपोर्ट की खास रिपोर्ट