नहर में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत
पीलीभीत
बिलसंडा। क्षेत्र के भदेंगकंजा में निगोही ब्रांच के पास बुधवार सुबह नहर के किनारे एक मगरमच्छ दिखा। मगरमच्छ देखकर उधर से गुजर रहे लोग ठिठक गए। सूचना पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने मगरमच्छ की खोजबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों को नहर के पास से गुजरते समय सतर्कता बरतने को कहा गया है।
गांव की नहर के पास बुधवार सुबह राहगीरों ने नहर के किनारे एक मगरमच्छ देखा। कुछ राहगीरों ने मोबाइल से मगरमच्छ की फोटो व वीडियो मेें बनाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर बाद मगरमच्छ पानी में चला गया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इस पर वन दरोगा राधेश्याम ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मगरमच्छ की खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका पता नहीं चला। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ करीब चार मीटर लंबा है। वह नहर की पटरी पर बार-बार आता-जाता रहता है।
वह नहर के पानी में कहीं से आ गया है। इस समय पानी का बहाव तेज है। इस वजह से एक स्थान पर वह अधिक देर रुक नहीं रहा है। ग्रामीणों को नहर की पटरी के पास सतर्कता के साथ आवाजाही करने की सलाह दी गई है।