भाकियू (टिकैत) ने किसानों की मांगों को लेकर घेरा मंडल कमिश्नर
मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह काहलों के नेतृत्व में बरेली मंडल के दामोदर पार्क मे मंडल के चारों जिलों से भारी मात्रा में किसान एकत्र हुए। फिर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर महापंचायत की गई। जिसके बाद किसानों ने पैदल मार्च कर मंडल कमिश्नर के यहा जाकर किसानों की समस्याओं का 14 सूत्री ज्ञापन मंडल कमिश्नर को दिया गया । जिसमें किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग रखी गई अन्यथा मांगे पूरी नहीं होने पर बरेली कमिश्नरी पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। जिसमें मुख्य रुप से उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा ,बरेली मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ,शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह धालीवाल, बदायूं जिला अध्यक्ष रामाशंकर और पीलीभीत जिला अध्यक्ष स्वराज सिंह और मंडल स्तरीय व प्रदेश स्तरीय भी पदाधिकारी मौजूद रहे।
किसानों द्वारा 14 सूत्री ज्ञापन मंडल कमिश्नर को दिया
1- किसानों के धान की फसल तैयार हो चुकी है। 1 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ होने वाली सरकारी धान खरीद हेतु मंडल में प्रत्येक जिले में न्याय पंचायत स्तर पर विभिन्न सरकारी एजेंसियों के सरकारी धान क्रय केंद्र खोले जाएं ।धान क्रय केंद्रों पर बारदाना भुगतान किसानों को बैठने के लिए त्रिपाल पेयजल आदि की पूर्ण व्यवस्था की जाए तथा प्रत्येक सरकारी धान क्रय केंद्र बिचौलियों से पूर्णतया मुक्त रखे जाएं । मंडल में किसानों द्वारा भारी मात्रा में धान की उन्नत पैदावार होती हैं। प्रति एकड़ पर किसानों का 30 कुंटल धान खरीद का आदेश दिया जाए। जिससे किसानों का धान तुल सके तथा 20% नमी तक का धान सरकारी क्रय केंद्रों पर करवाया जाए। जिससे कि किसानों को सरकार द्वारा समर्थन मूल्य मिल सके।
2 - भारी बरसात के चलते मंडल के किसानों के धान एवं गन्ने की फसल को भारी पैमाने पर क्षति हुई है। मंडल के प्रत्येक जनपद का सर्वे कराकर क्षतिग्रस्त फसलों का जिलाधिकारियों को आदेशित व निर्देशित कर मुआवजा दिलवाने का कष्ट करें तथा जिन किसानों की आरसी जारी हुई है उस पर अविलंब रोक लगाई जाए।
3- मंडल के गन्ना किसानों का बकाया गन्ना भुगतान में ब्याज सहित अभिलंब दिलवाया जाए ।
4- इफको आंवला फैक्ट्री में भू दाताओं द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को लगभग 1 वर्ष होने जा रहा है । परंतु अभी तक भू दाताओं का समाधान नहीं हो पाया है । तत्काल भू दाताओं की समस्याओं का समाधान कराया जाए।
5-आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को उजाड़ा जा रहा है जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है तत्काल घूम रहे
6- आवारा पशुओं को पकड़ा कर गौशालाओं में भिजवाया जाए। नलकूपों पर लगाए जा रहे विद्युत मीटरों पर रोक लगाई जाए उसी नलकूपों से किसानों को सिंचाई मुफ्त में दी जाए ।
7- नहरों की मानक के अनुसार सफाई कराकर नहरों का पानी टेल पॉइंट तक पहुंचाया जाए। जिससे किसान अपनी फसलों की सिंचाई समय से कर सकें।
8- जनपद पीलीभीत में टाइगर रिजर्व बनने के बाद जंगली जानवरों एवं बाघों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। परंतु जंगली जानवर एवं बाघ जंगलों से खेतों तक फिर गांव में घुस जाते हैं । बाघों के हमलों से कई दर्जन किसान अपनी जान गवा चुके हैं ।वन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं तत्काल जंगल की तार फेंसिंग कराई जाए।
9- मंडल के पेट्रोल पंपों पर डीजल एवं पेट्रोल की भारी पैमाने पर घटतौली की जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी के संरक्षण में यह कार्य हो रहा है। टीम गठित कर पेट्रोल पंप पर छापामार अभियान चलाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए ।
10- मंडल में प्रत्येक उर्वरक विक्रेताओं द्वारा धड़ल्ले से नकली कीटनाशक दवाइयां एवं रसायनिक बेची जा रही हैं। जिसमें जनपद के अधिकारियों का संरक्षण है छापामार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए ।
11- मंडल में रजिस्ट्रार ऑफिस में बैनामा के समय खरीदार से 1% का सुविधा शुल्क लेकर ही बैनामा किए जाते हैं तथा यह रुपया कातिबो के माध्यम से लिया जाता है इसकी गोपनीय जांच कराई जाए।
12- मंडल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों की कृषि भूमि एवं आवासीय भूमि कट जाने से किसानों को भारी क्षति हुई है ।जनपद पीलीभीत में शारदा नदी से कटान होने के उपरांत कई गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं । बाढ़ प्रभावित गांवों में सर्वे कराकर मुआवजा किसानों को दिलवाया जाए।
13- मंडल में जनपदों के सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक ना होने के कारण मरीजों को उपचार कराने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ।अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे व लैब आदि में पर्याप्त चिकित्सकों को तत्काल व अभिलंब रखा जाए। जिससे मरीजों को जांच करवाने व उपचार करवाने में कोई दिक्कत ना हो। जनपद पीलीभीत में संज्ञान में आया है कि मरीजों के ऑपरेशन हेतु उनसे अवैध सुविधा शुल्क लिया जाता है इसकी जांच करा कर अवैध सुविधा शुल्क से मरीजों को मुक्त कराया जाए।
14- जनपद पीलीभीत में पूरनपुर रोड पर स्थित हरदोई ब्रांच नहर का पुल जर्जर स्थिति में है किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है नहर के पुल का निर्माण करवाया जाए