भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कई समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन कर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम का बीडीओ को सौंपा
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कई समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन कर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम का बीडीओ को सौंपा
पीलीभीत
बिलसंडा। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और जिलाधिकरी संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को दिया।
भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष संत कुमार कुशवाहा ने बताया कि डीएपी 1350 रुपए पर बेची जाती है। लेकिन सरकारी इफको क्रय केंद्र पर 1400 रुपए के साथ आदि मैट्रियल भी किसानों को लेना पड़ता है, जो कि कानूनी तौर पर गलत है इसे किसानों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है इस तरीके से खाद देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और चेतावनी दी कि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो एक अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता चक्का जाम करेंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । इस दौरान रामऔतार, गोपाल, श्री कृष्ण, मनजीत सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।