राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद जिला कार्यकारिणी ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन
पीलीभीत/अमरिया-राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के पूरनपुर आसाम हाइवे पर स्थित पीलीभीत ज़िला कार्यालय पर ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ गुड्डू ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा सैय्यद इकबाल हैदर जी का जन्म दिन केक काटकर मनाया।
जनपद पीलीभीत के ज़िला अध्यक्ष व जनपद पीलीभीत के जेल विजीटर मोहम्मद हनीफ गुड्डू ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के ज़िला कार्यालय पर अपने सैकड़ों समर्थकों तथा परिषद के अनेकों सदस्यों पदाधिकारियों के साथ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब राजा सैय्यद इकबाल हैदर जी का जन्म दिन बड़े ही खुशियों के साथ केक काटकर कर मनाया तथा लोगों का मुंह मीठा कराया साथ ही साथ मिठाईयाँ भी बांटी गईं। पूरा प्रोग्राम कई घण्टों तक चला।
इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ गुड्डू, ज़िला प्रभारी इकरार हुसैन, सरदार हरिपाल सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, हाफिज़ दिलशाद खाँ, ज़िला सचिव नबी हसन, नियामत सलमानी, नगर महासचिव समीर अंसारी, नगर अध्यक्ष परवेज़ कुर्रैशी तथा 127 विधान सभा अध्यक्ष इश्तियाक अंसारी आदि उपस्थित रहे। अनीस सलमानी ने फल वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।