बिग ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद पीलीभीत
*इंचार्ज अध्यापक की मनमानी विद्यालय में बच्चों को नहीं मिलता भोजन*
संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट
पीलीभीत जिले के ब्लॉक विलसण्डा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जैपालपुर में इंचार्ज अध्यापक की लगातार मनमानी के चलते माध्याहन भोजन नहीं दिया जाता है |लगातार मनमानी करते हैं इंचार्ज अध्यापक ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में किसी को जाने नहीं दिया जाता है | अगर कोई पहुँच जाता है तो उसे सरकारी कार्य में बाधा डालने के जुर्म में मुकदमा लिखाने की धमकियाँ भी देते हैं | आज जब राष्ट्र नमन की टीम मौके वारदात पर वहाँ पहुचीं तो वहाँ के लोगों ने बताया कि स्कूल में बच्चों को भोजन नहीं दिया जाता है |शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का जमकर किया विरोध गांव व क्षेत्र के लोगों ने माध्याहन भोजन रजिस्टर में रोज भरते हैं ।फर्जी रिपोर्ट जिससे उनका रोज का खर्चा चलता है। लोगों ने बताया कि पूर्व में रहे अध्यापक ने कभी भी बच्चों के भोजन को रोज वितरित कराते थे और सप्ताह में कई बार फल भी वितरण कराते थे लेकिन जब से नये अध्यापक ने विद्यालय का चार्ज संभाला है तभी से सप्ताह में दो या तीन दिन ही भोजन मिल रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी बैठे हैं ।मोंन बिल्कुल नहीं देख रहे हैं। अध्यापकों की दिख रहा है बच्चों का भविष्य अंधेरे में हो रहा है बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ ।