*मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी ने प्रत्याचा चाढ़ कर थोड़ा शिव धनुष सीता माता से रचाया विवाह*
==================================================================================
जनपद बुलंदशहर के थाना रामघाट
क्षेत्र के गांव रामघाट श्री भागीरथी आदर्श रामलीला समिति रामघाट बुलंदशहर में चल रही रामलीला महोत्सव में आज जनक जी के यहां पर सीता स्वयंवर का किया गया आयोजन सभी देवी देवता एवं राक्षस का सीता स्वयंवर में आए।सभी श्रद्धालु गण ज्यादा संख्या में आए नजर रामलीला महोत्सव देखने आसपास गांव की रही भीड़ सीता स्वयंवर में लंकापति रावण भी आए उन्होंने भी धनुष और उठाने का प्रयास किया लेकिन धनुष नहीं उठा पाए रावण की उंगली धनुष के नीचे दब गई उंगली दब ने पर लंकापति रावण ने सभी देवताओं से मांगी सहायता लेकिन किसी ने भी देवताओं ने लंकापति रावण की सहायता नहीं की। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी ने लंकापति रावण की उंगली निकलवाने में सहायता की फिर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने धनुष तोड़ा फिर हुआ सीता माता ने वरमाला डालकर दर्शकों ने माता जानकी भगवान श्री राम जी के जयकारों से गूंजा ग्राउंड शिव धनुष टूट कर ने पर परशुराम हुए क्रोधित भगवान परशुराम जनक जी के स्वयंवर में आए। ग्राउंड में भगवान परशुराम के लगे जयकारे फिर हुआ। लक्ष्मण परशुराम संवाद लीला का किया मंचन रामलीला में जोकर का रहा आकर्षित का रामलीला मंचन पर राम का किरदार शिवम भारद्वाज सीता मईया का किरदार कुनाल सारस्वत लक्ष्मण का किरदार पारस शर्मा एक अच्छे प्रदर्शन रूप में निभा रहे है
श्री भागीरथी आदर्श रामलीला समिति रामघाट बुलंदशहर रहा इस शुभ अवसर पर इस मौके पर रामलीला कमेटी के प्रबंधक महेश चंद्र तिवारी उर्फ मोनू ग्राम प्रधान के पति लक्ष्मण शर्मा रामगोपाल शर्मा डिप्टी साहब नितिन शर्मा देवेश शर्मा अध्यक्ष महेश चंद पाठक जय किशोर व्यास उपेंद्र शिव शंकर शर्मा संतोष शर्मा कृष्णा शर्मा बहादुर सिंह गोपेश शर्मा पान वाले हिमांशु शर्मा आचार्य मोहित भारद्वाज सत्य प्रकाश सिंह जन सेवा केंद्र डॉ दिलीप कुमार विश्वास अमित गुप्ता दिनेश लोधी आदित्य देव जे पी गौतम पत्रकार जरगांव जे पी बघेल महारापुर वाले अंकित यादव गंगागढ़ वाले इंद्रपाल यादव नोजलपुर वाले
रामघाट थाने की पुलिस फोर्स के लोग मौजूद रहे
जिला बुलंदशहर से ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार की रिपोर्ट की खास रिपोर्ट