नवरात्रि पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
बुलंदशहर
जिलाधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार द्वारा थाना नरौरा क्षेत्रान्तर्गत बैलोन माता मंदिर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर माता के दर्शन के लिए आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, प्रकाश, शौचालय, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। मन्दिर में दर्शन के लिए की गई व्यवस्था एवं मन्दिर परिक्रमा मार्ग का भी निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने के निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को खड़ा कराया जाए। मन्दिर के समीप स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गए कैम्प का भी निरीक्षण करते हुए उपलब्ध आवश्यक दवाओ के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि इमरजेंसी के लिए बैड की भी व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने माता की पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डिबाई प्रियंका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे इसके पश्चात थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कसेरकला मे निकलने वाली शोभायात्रा के सम्बन्ध मे वहां मौजूद लोगो से वार्ता कर बताया गया कि शोभायात्रा परम्परागत मार्ग से ही निकाल तथा शोभायात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का शस्त्र प्रदर्शन न करे। त्यौहारो को सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण तरीके से मनाये।