पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वंचित चल रहे दो अभियुक्तों को मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल। पीलीभीत न्यूरिया नगर में आज सोमवार को थाना न्यूरिया थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने आज मुखबिर की सूचना पर दो गैंगस्टर एक्ट में वंचित चल रहे अभियुक्त को आज पुलिस ने धर दबोचा आपको बताते हुए चले कि आज थाना अध्यक्ष न्यूरिया रोहित कुमार मय फोर्स के साथ चेकिंग अभियान कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर आज टाण्डा बिजैसी तिराहा पर चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी उनकी नजर दो अभियुक्तों को पड़ी। पुलिस के बुलाने पर दोनों अभियुक्त भागने लगे पुलिस टीम ने दौड़कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़े गए अभियुक्त का नाम (1) जाकिर पुत्र साबिर निवासी ग्राम गुलडिया भिण्डारा थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत (2) नईम पुत्र नत्थू निवासी ग्राम गुलड़िया भिण्डारा थाना नूरिया जनपद पीलीभीत। अभियुक्त जाकिर पर अपराधिक इतिहास से मुकदमा 6 दो थाना अमरिया जनपद पीलीभीत चार थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत। अभियुक्त नईम का अपराधिक इतिहास मुकदमा तीन थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत पुलिस के लिए इनकी काफी दिनों से तलाश थी आज दोनों आखिरकार पुलिस ...