सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वंचित चल रहे दो अभियुक्तों को मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वंचित चल रहे दो अभियुक्तों को मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।  पीलीभीत  न्यूरिया नगर में आज सोमवार को थाना न्यूरिया थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने आज मुखबिर की सूचना पर दो गैंगस्टर एक्ट में वंचित चल रहे अभियुक्त को आज पुलिस ने धर दबोचा आपको बताते हुए चले कि आज थाना अध्यक्ष न्यूरिया रोहित कुमार मय फोर्स के साथ चेकिंग अभियान कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर आज टाण्डा बिजैसी तिराहा पर चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी उनकी नजर दो अभियुक्तों को पड़ी। पुलिस के बुलाने पर दोनों अभियुक्त भागने लगे पुलिस टीम ने दौड़कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़े गए अभियुक्त का नाम  (1) जाकिर पुत्र साबिर निवासी ग्राम गुलडिया भिण्डारा थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत (2) नईम पुत्र नत्थू निवासी ग्राम गुलड़िया भिण्डारा थाना नूरिया जनपद पीलीभीत।  अभियुक्त जाकिर पर अपराधिक इतिहास से मुकदमा 6 दो थाना अमरिया जनपद पीलीभीत चार थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत।  अभियुक्त नईम का अपराधिक इतिहास मुकदमा तीन थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत पुलिस के लिए इनकी काफी दिनों से तलाश थी आज दोनों आखिरकार पुलिस ...

पंजाब नेशनल बैंक रामघाट की लघु शाखा संचालक कैलाश चंद्र द्वारा नए खाता खोलने के नाम पर ₹100 मांगने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

  पंजाब नेशनल बैंक रामघाट की लघु शाखा संचालक कैलाश चंद्र द्वारा नए खाता खोलने के नाम पर ₹100 मांगने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल    पंजाब नेशनल बैंक रामघाट की लघु शाखा संचालक कैलाश चंद्र द्वारा ग्राहकों से नए खातो की पासबुक उपलब्ध कराने के नाम पर सो रुपए मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसकी जानकारी रामघाट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक से मांगी गयी। प्रबंधक ने लघु शाखा संचालक को फोन कर, नए खाताधारकों से अवैध रूप से ₹100 वसूली की जानकारी ली है। जिसमें कि लघु शाखा संचालक ने नए ग्राहकों के खाते खुलवाने पर ₹100 लेने को सही माना। जिस पर शाखा प्रबंधक द्वारा लघु शाखा संचालक को चेतावनी देते हुए आगे से ऐ सी गलती नहीं दोहराने की चेतावनी दी और यदि भविष्य में दोबारा ऐसी शिकायत मिलती है तो बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी खाताधारक द्वारा लिखित शिकायत उपलब्ध कराई जाती है तो आपके प्रति सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उधर खाताधारकों का कहना है कि उन्होंने अवैध वसूली से संबंधित शिकायत खाताधारकों से सौ रुपए पासबुक उपलब्ध कराने के नाम पर अवैध वस...

जनपद शाहजहांपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल शाहजहांपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 जनपद शाहजहांपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल शाहजहांपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट इर्यक्रमों के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता विषयक रंगोली कार्यक्रम, साथ ही रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डायट प्राचार्य डॉ अचल कुमार मिश्र ने कहा कि अंग्रेज जब भारत छोड़कर गए थे तब भारतीय रियासतों को तीन प्रकार की च्वाइस दी थी।  रियासतें भारत के साथ रहें या पाकिस्तान के साथ रहें अथवा स्वतंत्र रहें। इस तरह अंग्रेजों ने भारत को खंडित करके गए थे। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत का निर्माण किया। प्रवक्ता बी एल मौर्य ने कहा आजादी के समय भारत में 563 रियासतें थी । यदि सरदार पटेल भारत में नहीं होते तो शायद अखंड भारत खंड खंड हो जाता । देश की बड़ी बड़ी रियासतें जैसे हैदराबाद, जूनागढ़, जोधपुर और जम्मू कश्मीर को अखंड भारत में जोड़ने का कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया।  राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रशिक्...

अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जनसंपर्क कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई।

अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जनसंपर्क कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई। मिर्जापुर अपना दल एस ने जनसंपर्क कार्यालय, पटेल चौक, भरुहना में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष इं० राम लौटन बिदं की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। इस दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल उपस्थित रहीं। तथा संचालन युवा मंच अध्यक्ष उदय पटेल ने की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती पटेल ने बताया कि पूरे देश में आज लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती मनाया जा रहा है। भारत को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को पुरे देश ...

रालोद ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती मनाई

  रालोद ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती मनाई  झांसी  जनपद के बड़ागांव में आज भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और 'लौहपुरुष' कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज, 31 अक्टूबर 2022 को 147वीं जयंती है. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था. वह भारत के पहले उपप्रधान मंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री भी थे. सरदार पटेल को रियासतों के भारतीयों के भारतीय संघ में शांतिपूर्ण एकीकरण और भारत के राजनीतिक एकीकरण के लिए श्रेय दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की याद में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में घोषित किया था  राष्ट्रीय लोक दल के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ संतराम कुशवाहा पूर्व विधायक ने बताया कि  भले ही हम हजारों की संपत्ति खो दें, और हमारा जीवन बलिदान हो जाए, हमें मुस्कुराते रहना चाहिए और ईश्वर और सत्य में अपना विश्वास बनाए रखना चाहिए. अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रदेश सचिव रालोद अशोक निरंजन ने कहा कि हर नागरिक की यह मुख्य जिम्मेदारी है कि वह महसूस करे कि उसका देश स्वतंत्र है और अपने स्वतंत्रता देश...

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या गाज़ियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र के अंतर्गत राम विहार कॉलोनी में 27 वर्षीय दीपक मिश्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना मिलने पर बंथला चौकी प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह उपनिरीक्षक राजीव उपनिरीक्षक प्रेम कुमार हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी के वार्ड नंबर 38 राम विहार कॉलोनी में रहने वाले प्रकाश मिश्रा जो पिछले 30 वर्षों से राम विहार कॉलोनी में रह रहे थे जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे जो मजदूर थे परिवार में प्रकाश मिश्रा की धर्मपत्नी निर्मला देवी पुत्र दीपक के साथ रहते थे मृतक के पिता प्रकाश मिश्रा ने बताया कि सुबह लगभग 8:30 बजे उनकी धर्मपत्नी निर्मला देवी खाना बना रही थी दूसरे कमरे में मृतक दीपक के पिता प्रकाश मिश्रा किसी कार्य से मृतक दीपक के कमरे में गए तो देखा कि मृतक दीपक छत के नीचे बने टांड से चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बंथला पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में...

तेज रफ्तार वैन पलटी, साथ निकले तीन जनाजे लोगों की आँखें हुई नम घर में मचा कोहराम घायल नव विवाहिता का हुआ रो रो कर बुरा हाल

रजपुरा में एक साथ निकले तीन जनाजे (अर्थी) लोगों की आँखें हुई नम घर में मचा कोहराम घायल नव विवाहिता का हुआ रो रो कर बुरा हाल सम्भल गवां (सम्भल) रजपुरा में एक साथ निकले तीन जनाजे (अर्थी)लोगों की हुई आखें नम घर में मचा कोहराम घायल नव विवाहिता का हुआ रो रो कर बुरा हाल  नवविवाहित  के हाथों की अभी मेंहदी भी नही सुखी थी कि नवविवाहित आयशा वी का सुहाग उजड़ गया । अभी उसने सुसराल ठीक करके देखा भी नही। रजपुरा निवासी मरहूम मास्टर नत्थू खा सलमानी के लड़के सोहिल की शादी 19अकटूबर को आयशा बी पुत्री नसीरपुर थाना सहसवान जिला बदायूं के साथ हुई थी। 28 अक्टूबर दिन शुक्रवार को शाम विदा कराकर गाड़ी चार पहिया से रजपुरा आ रहे थे।  अभी सहसवान से कुछ किलोमीटर ही आये थे कि ड्राईवर ने ट्रैक्टर ट्राली से ओवरटेक करी तो ड्राईवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी बदायूं मेरठ हाईवे से लगभग 15 -20 फिट गहरी खाई में पलटा खाती हुई बबूल के पेड़ से टकराकर रूक गई जिसमें बैठे हुए सोहिल आयु 20 वर्ष, पुत्र नत्थू, रेहाना बी आयु 50 वर्ष पत्नी नत्थू शहनाज बी आयु 32 वर्ष पुत्री नत्थू खां सलमानी निवासी ग्राम रजपुरा थाना रजपुरा...

ग्रेटर नोएडा भारतीय सद्भावना मंच आरएसएस के कार्यालय पर हुई मीटिंग

  ग्रेटर नोएडा भारतीय सद्भावना मंच आरएसएस के कार्यालय पर हुई मीटिंग ग्रेटर नोएडा  भारतीय सदभावना मंच RSS के कार्यालय पर एक अहम मीटिंग हुई जिसमें चौधरी मुकर्रम  प्रदेश संगठन मंत्री ने हाजी शमशाद सैफी को जिला संयोजक गौतम बुद्ध नगर और असजद चौधरी को जिला संयोजक सहारनपुर कारी अब्दुल जव्वाद को तहसील प्रभारी इमरान चौधरी को मीडिया प्रभारी बनाया गया।  चौधरी मुकर्रम ने लेटर जारी करके बधाई दी साध्वी मां कल्पना अरुंधती राष्ट्रीय संयोजिका के आदेश के अनुसार लेटर जारी किए गए तथा भारतीय सद्भावना मंच  RSS के कार्यकर्ताओं को बताया गया कि समाज सेवा करते रहें सभी धर्म एक समान है जहां कहीं भी किसी भी मनुष्य को कोई परेशानी हो या किसी वस्तु की आवश्यकता हो तब उसकी समस्या का समाधान करें उससे संबंधित विभाग को उसकी जानकारी दें अगर कोई कार्य आपके बस के बाहर है तब आप सद्भावना मंच के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं भारतीय सद्भावना मंच हर संभव मदद के लिए प्रयास करेगा।

मण्डल स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में पीलीभीत के लिटिल एंजिल्स स्कूल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।

मण्डल स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में पीलीभीत के लिटिल एंजिल्स स्कूल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान। पीलीभीत  उत्तर प्रदेश में  जनपद पीलीभीत के भारत विकास परिषद रोहिलखंड पूर्वी प्रांत मंडल स्तर पर आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में लिटिल एंजेल्स स्कूल पीलीभीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।।   भारती विकास परिषद के अध्यक्ष  डॉ अनिल सक्सेना ने बताया की समूह गान प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर की जाती है पहले जिले के सारे स्कूलों के मध्य तदुपरांत प्रांत स्तर पर उसके बाद क्षेत्रीय स्तर पर और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। पीलीभीत से लिटिल एंजेल स्कूल और चिरंजीलाल वीरेंद्र पाल स्कूल ने अपने जूनियर और सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पाया था । किसी कारणवश सीनियर ग्रुप नहीं जा सका और जूनियर ग्रुप से लिटिल एंजेल्स स्कूल पीलीभीत में मंडल स्तर पर होने वाले प्रांतीय कार्यक्रम रूहेलखंड पूर्वी प्रदेश प्रांत कार्यक्रम  बरेली में कल साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज श्यामगंज बरेली में प्रतियोगिता के आयोजन में भारत विकास परिषद नगर पीलीभीत की तरफ से प...

चोरी की स्विफ्ट कार के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की स्विफ्ट कार एवं अन्य सामग्री के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार गाज़ियाबाद  जिला गाजियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मसूरी मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर आकाश चौधरी पुत्र विजय चौधरी निवासी ब्लॉक कॉलोनी कसीसो रोड कस्बा व थाना खैर जनपद अलीगढ़ हाल पता w09 लक्ष्मी नगर थाना शकरपुर जिला पूर्वी दिल्ली 110092 उम्र 24 वर्ष को डासना पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के पास एक चोरी की स्विफ्ट कार कीमत ₹98000 चार ई स्टाम्प तीन क्रेडिट कार्ड बरामद हुए जिसके संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 800/2022 धारा 381/411 भदवि पंजीकृत किया गया

चार पीढियों से दिव्यांगता का अभिशाप झेल रहा है जालौन का एक परिवार

  चार पीढियों से दिव्यांगता का अभिशाप झेल रहा है जालौन का एक परिवार  कदौरा ब्लाक के ग्राम बरखेरा में एक ऐसा परिवार है जो दिव्यांगता के अभिशाप से पिछले चार पीढ़ियों से जूझ रहा है इस परिवार के सदस्यों के खून के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए थे ताकि इस आनुवंशिक समस्या का कारण तलाश कर निदान के उपाय किए जाएं जिससे इस परिवार में आने वाली पीढ़ियां दिव्यांगता के अभिशाप से बच सकें लेकिन गरीबी के कारण इस कवायद का अभी तक कोई निष्कर्ष उजागर नहीं किया गया है परिवार को मजबूत पैरवी दरकार है मजबूत पैरवी की दरकार इसके लिए है|  परिवार की उक्त परिवार के हरि शंकर उर्फ मंटू राठौर में बताया कि उनके पिता काशीराम पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन उन्होंने मा रामप्यारी को अपनाया जो दिव्यांग थी इसके कारण पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार में संताने दिव्यांग पैदा होती चली गई हालांकि कुछ संताने इस अभिशाप की छाया से बच भी गई थी आज इस परिवार के सिलसिले चार पीढ़ियां गुजर चुके हैं लेकिन दिव्यांगता का अंत नहीं हो पा रहा है मंटू राठौर ने बताया के सन 2006 में परिवार के सदस्यों के खून के नमूने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरे...

धूमधाम के साथ मनाया गया तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था का स्थापना दिवस

 धूमधाम के साथ मनाया गया तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था का स्थापना दिवस - उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री केपी मलिक सहित उत्तर भारत के विभिन्न जनपदों से आयी जानी-मानी हस्तियों ने की कार्यक्रम में शिरकत - तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था द्वारा दूर-दराज क्षेत्रों से आये सैकड़ो गरीब लोगों को ठंड़ से बचाने के लिए गर्म चादर और शॉल का किया गया वितरण  बागपत, उत्तर प्रदेश।    पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली संस्था तंवर स्वच्छ पर्यावरण का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव खैला में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वन पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कृष्णपाल मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप में और भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। राज्यमंत्री कृष्णपाल मलिक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की और अपनी ओर से संस्था को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्...

वांछित अभियुक्ता सोनी उर्फ संतोषी को गिरफ्तार

*थाना खीरी पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्ता सोनी उर्फ संतोषी को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 30.10.2022 को थाना खीरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 347/2022 धारा 316/336 भादवि0 में वांछित 01 नफर अभियुक्ता सोनी उर्फ संतोषी पत्नी संतोष निवासी मोहल्ला अरनीखाना कस्बा खीरी थाना व जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

शौकत पुत्र रहमतुल्ला को गिरफ्तार किया गया*

*थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, 01 नफर वारंटी अभियुक्त शौकत पुत्र रहमतुल्ला को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.10.2022 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा केस नं0 358/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट व केस नं0 2708/16 धारा 401 भा0द0वि0 में वारंटी अभियुक्त शौकत पुत्र रहमतुल्ला नि0 ग्रा0 त्रिकोलिया सिंगावर थाना ईसानगर जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* शौकत पुत्र रहमतुल्ला नि0ग्रा0 त्रिकोलिया सिंगावर थाना ईसानगर जनपद खीरी *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-* 1. उ0नि0 जयनरायण यादव, थाना ईसानगर  2. का0 रविन्द्र कुमार  3. का0 दिशांशु चौहान

अनुपम कुमार पुत्र रामदयाल गिरफ्तार

*थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त अनुपम कुमार पुत्र रामदयाल को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.10.2022 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 536/22 धारा 452/354/56 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अनुपम कुमार पुत्र रामदयाल को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* अनुपम कुमार पुत्र रामदयाल नि0 ग्राम रामनगर खुर्द थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* उ0नि0 दीपक तिवारी का0 सुरेन्द्र कुमार का0 दीपक कुमार

2 वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

थाना पसगवाँ पुलिस द्वारा, 2 वारंटी अभियुक्तों कबीर व मझिले को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.10.2022 को थाना पसगवाँ पुलिस द्वारा अ0सं0 883/19 धारा 323/325/504 56 भादवि में वारंटी अभियुक्तों कबीर पुत्र अंगने व मझिले उर्फ कुशपाल पुत्र अंगने को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-* 1-कबीर पुत्र अंगने नि0 करमुलिया थाना पसगवाँ जनपद खीरी 2-मझिले उर्फ कुशपाल पुत्र अंगने नि0 करमुलिया थाना पसगवाँ जनपद खीरी *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1. उ0नि0 देवेन्द्र कुमार 2. का0 शिशुपाल  3. का0 अमित कुमार

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात

  नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 94वाँ एपिसोड प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई मिर्जापुर। नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने रविवार की सुबह गणेशगंज स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर भाजपा के तमामं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 94वाँ एपिसोड देखा।रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के 94वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और इस पर्व के महत्व को बताया।उन्होंने लोगों के बीच प्रचलित ठेकुआ का भी जिक्र किया।पीएम मोदी ने कहा कि "छठ का पर्व जीवन में स्वच्छता पर जोर देता है।पूरे देश में छठ का धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है।सोलर एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया भविष्य देख रही है।आज हम सौर उर्जा से बिजली बना रहे हैं।पीएम मोदी ने सरदार पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि कल, 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस है, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म-जयन्ती का पुण्य अवसर है। इस दिन देश के कोने-कोने में RunForUnity...

कार्य प्रणाली एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता पर चेतावनी देते हुये जन समस्याओं के निराकरण का निर्देश

 *कार्य प्रणाली एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता पर चेतावनी देते हुये जन समस्याओं के निराकरण का निर्देश* मिर्जापुर। खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी के कार्य प्रणाली एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता तथा प्रधानों के साथ सम्मानजनक व्यवहार न किये जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को सम्बन्धित ग्राम प्रधानों से वार्ता कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में समस्त ग्राम प्रधानों के साथ दिनांक 29.10.2022 को पूर्वान्ह 11.00 बजे विकास खण्ड पहाड़ी में प्रमुख क्षेत्र पंचायत पहाड़ी एवं सम्बन्धित प्रधानगणों के साथ बैठक की गयी जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गयी। प्रस्तुत पर जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी देते हुए प्रधानों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का निस्तारण दिनांक 02.11.2022 की सायं तक किये करते जाने का निर्देश दिया गया है। खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 का प्रस्ताव अनुमोदन हेतु जनपद स्तर पर नहीं भेजा गया, जिसपर...

घाटों पर स्नानार्थियों के स्वागत के लिये बनाई गई रंगोली

 *घाटों पर स्नानार्थियों के स्वागत के लिये बनाई गई रंगोली* मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन में छठ पूजा त्यौहार के दृष्टिगत नगर के सभी प्रमुख घाटों पर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करायी गयी। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की देख रेख में प्रत्येक घाटों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस व्यवस्था की गयी है। तैयारियो के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी श्री शुक्ल ने बताया कि छठ पूजन के लिये घाटों पर आने वाले स्नानार्थियो को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। इसके लिये सभी प्रमुख घाटों जिसमें मुख्यतः बरियाघाट, नारघाट, पक्का घाट, ओलियर घाट सहित अन्य घाटों पर सभी बुनियादी सुविधायें मुहैया करायी गयी। उन्होने बताया कि पक्का घाट, बरयिा घाट तथा नार घाट पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में स्थानानार्थियो के स्वागत के लिये प्रथम बार रंगोली बनाया गया तथा अर्पण कलश की व्यवस्था की गयी हैं। उन्होने बताया कि प्रत्येक घाटों पर स्नान करते समय सुरक्षा के दृष्टिगत पानी में जालदार बैरीकेटिंग, चेजिंग रूम, शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु टैंकर, मोबाइल टायलेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, प्रकाश व्यव...

सांसद ने फीता काट कर किया प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

  सांसद ने फीता काट कर किया प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कन्नौज शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुब्रत पाठक ने पहुंचकर फीता काट कर कार्यक्रम को संपन्न किया क्षेत्र के चपुन्ना कस्बा मे एक निजी गेस्ट हाउस में भाजपा महिला मोर्चा का जिला प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नेहा त्रिपाठी ने महिला मोर्चा की जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों मे प्रशिक्षण वर्ग के बारे मे जानकारियां उपलब्ध कराई इस मौके पर कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद कन्नौज व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उर्मिला दीक्षित महिला मोर्चा कानपुर बुंदेलखण्ड पुष्पा तिवारी व विशिष्ट अतिथि सुषमा चौहान के अलावा क्षेत्रीय मंत्री व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित कन्नौज जनपद के समस्त महिला मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे कन्नौज ब्यूरो चंद्रकांत पाठक

पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करने वाले ईनामिया बदमाश को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार

  पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करने वाले ईनामिया बदमाश को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार जिला गाज़ियाबाद मे 30 अक्टूबर को गिरफ्तारशुदा अभियुक्त यतेन्द्र उर्फ अनिल पेंदा पुत्र रामबीर निवासी ग्राम निठौरा थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को बाउम्मीद बरामदगी नाजायज पिस्टल हेतु थाना से पुलिस अभिरक्षा में रवाना होकर उसके द्वारा बताये गये स्थान पर बंथला नहर रोड बेहटा अण्डरपास से आगे गाडी से नीचे उतारकर जैसे ही बरामदगी के उद्देश्य से चले तो अभियुक्त के द्वारा अचनाक मौके की तलाश कर थानाध्यक्ष की सरकारी सर्विस पिस्टल मय मैगजीन छीनकर पुलिस पार्टी पर पिस्टल तानकर भागने का प्रयास करने लगा तब अभियुक्त को चेतावनी देते हुये आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिससे उ0नि0 करनवीर सिंह मौके पर ही घायल हो गये शेष पुलिस पार्टी सिखलाई के तरीके से बाल बाल बचे पुलिस द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये सड़क के किनारे खडे पेडो की आड लेते हुये अपने व पुलिस कर्मियों की आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा अपने अपने असहलो से फायर किये ग...

श्याम बाबा मंदिर रेलवे स्टेशन, बहराइच में 35वें भक्ति, वेदांत, सन्त सम्मलेन की सभा भक्तिमय भजन व् संकीर्तन से प्रारम्भ हुई

  श्याम बाबा मंदिर रेलवे स्टेशन, बहराइच में 35वें भक्ति, वेदांत, सन्त सम्मलेन की सभा भक्तिमय भजन व् संकीर्तन से प्रारम्भ हुई । पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी व् उनके पुत्र निसंक त्रिपाठी ने युगपुरुष स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज को अंगवस्त्र भेंट किया और माल्यार्पण करके स्वागत किया । इसके अतिरिक्त विमल टेकड़ीवाल, शीतल प्रसाद अग्रवाल, कैलाश नाथ डालमिया, मोहन लाल गोयल, कुलभूषण अरोड़ा, रमेश चन्द्र तिवारी, राकेश दुबे, अशोक मातनहेलिया, टी आर मिश्र, मदन लाल रस्तोगी, दिलीप गुप्त आदि ने भी महाराज जी का स्वागत किया । हरिद्वार के महामण्डलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानन्द जी ने प्रवचन में कहा इच्छा आनन्द का श्रोत है और इसीलिए जो दिखाई दे रहा है उसके न रहने का भय हुआ करता है । इस भय को समाप्त केवल सद्गुरु की कृपा से ही किया जा सकता है । स्वामी परमानन्द जी महाराज ने कहा कि यद्यपि हमारा विषय विशुद्ध अध्यात्म है किन्तु कभी-कभी राष्ट्र से सम्बंधित कुछ व्याहारिक विषय पर भी बातें करना आवश्यक हो जाता है । अयोध्या में राम मंदिर तो बन रहा है किन्तु मंदिर गिराने वाले अभी भी सशक्त स्थिति में हैं । ऐसे लोगों का ...

देर रात घर में घुसकर सास के सामने बहू से जबरदस्ती करने लगा पड़ोसी देवर, बोला-मुझे चूमो, फिर…

 देर रात घर में घुसकर सास के सामने बहू से जबरदस्ती करने लगा पड़ोसी देवर, बोला-मुझे चूमो, फिर… संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट खैरा (जमुई): जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने सास के सामने ही उसकी बहू से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर सास और बहू के साथ मारपीट भी की। मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि मेरा बेटा सेना में नौकरी करता है तथा उसकी पत्नी हम लोगों के साथ गांव पर ही रहती है। मेरे ही गांव के शंकर रजक का बेटा बिट्टू रजक मेरी बहू को अकेला पाकर भाभी-भाभी बोलकर गंदा मजाक करता है। करीब एक महीने पूर्व इस मामले को लेकर काफी कहासुनी भी हुई थी और विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट कर मेरे पति का हाथ तोड़ दिया था। इसी सब के बाद उक्त युवक हमारे परिवार के प्रति गलत मंशा से प्रेरित हो गया तथा बीते गुरुवार देर रात वह चुपचाप मेरे बहू के कमरे में घुस गया तथा उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। बहू के चीखने-चिल्लाने तथा विरोध करने पर मैं अपने कमरे से उठकर अप...

जनपद शाहजहांपुर में सड़क हादसे में जान गवाने वालो के परिजनों को मनोज वर्मा ने दी आर्थिक मदद

 जनपद शाहजहांपुर में सड़क हादसे में जान गवाने वालो के परिजनों को मनोज वर्मा ने दी आर्थिक मदद  संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट --- अपने पास से मृतकों को 50-50 हजार तथा घायलों को 10-10 हजार रुपए दिए निगोही। सड़क हादसे में जान गवाने वालों तथा घायलों के परिजनों को पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज वर्मा ने शोक सभा के दौरान आर्थिक मदद की। साथ ही उन्होंने शासन और प्रशासन के स्तर से भी मदद दिलवाने का आश्वासन दिया।        आपको बता दें कि 21 अक्तूबर की शाम को निगोही-पुवायां मार्ग पर ट्रेक्टर-ट्राली ने टैंपो में टक्कर मार दी थी। हादसे में  में 8 लोग घायल हो गए थे। इलाज़ के दौरान उनमें से रामदास कश्यप और सुरेश कश्यप की मौत हो गयी थी। इसी तरह दूसरे हादसे में निगोही निवासी अवनीश वर्मा की भी मौत हो गई थी। शनिवार को निगोही स्थित विष्णु भगवान मंदिर के पास आयोजित शोक सभा में पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। परिजनो को ढांढस भी बंधाया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज वर्मा ने भी शोक...

जुआ खेलते 11 लोग गिरफ्तार

*थाना निघासन पुलिस द्वारा, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 11 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना निघासन पुलिस द्वारा 11 नफर अभियुक्तों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते व कुल 11,480/- रूपये बरामद किए गए। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना निघासन पर मु0अ0सं0 851/22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है। *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-* 1. लवकुश पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम बल्लीपुर थाना निघासन जनपद खीरी 2. योगेन्द्र कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम बल्लीपुर थाना निघासन जनपद खीरी 3. सुनील कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम बल्लीपुर थाना निघासन जनपद खीरी 4. धर्मवीर पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बल्लीपुर थाना निघासन जनपद खीरी 5. सामान्त कुमार पुत्र ढोढेलाल निवासी ग्राम बल्लीपुर थाना ...

02 वांछित अभियुक्तों मनोज और प्रकाश को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार

*थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, 02 नफर वांछित अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.10.2022 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 534/2022 धारा 380/457/411 भादवि0 में वांछित 02 नफर अभियुक्तों मनोज पुत्र रामकुमार व प्रकाश पुत्र रामकुमार को दुकान से चोरी हुए सामान सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण* 1.मनोज पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम पड़रिया मजरा बरौला थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी 2.प्रकाश पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम पड़रिया मजरा बरौला थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी   *दुकान से चोरी हुए सामान की बरामदगी सम्बन्धित विवरण-* 34 अदद रालेक्स कंपनी की लेक्टो क्रिमी टाफी, 02 अदद खुशहाल कम्पनी की आलू भुजिया नमकीन 5-5 रु0 वाले पैकेट, 09 अदद बीड़ी के बण्डल जिन पर 18 लिखा है, 06 अदद H-10 फिल्टर सिगर...

14(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रेहान पुत्र चुन्नू की लगभग 17 लाख 60 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई*

*थाना निघासन पुलिस द्वारा, 14(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रेहान पुत्र चुन्नू की लगभग 17 लाख 60 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई*  पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 29.10.2022 को क्षेत्राधिकारी निघासन, प्र0नि थाना निघासन मय पुलिस बल व तहसीलदार निघासन मय राजस्व टीम की संयुक्त टीम द्वारा गैंगस्टर अभियुक्त रेहान पुत्र चुन्नू नि0 ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी की अपराध से अर्जित लगभग 17 लाख 60 हजार रुपये कीमत की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क की गई। अभियुक्त रेहान आर्थिक व भौतिक लाभ लेने हेतु जनपद क्षेत्र से बाहरी व्यक्तियों को जादुई मोरपंखी दिखाकर विश्वास में लेकर छल-कपट कर व्यक्तियों से रुपयों की ठगी करने जैसे अपराध को कारित करने का अभ्यस्त अपराधी है। *कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-* कुल लगभग 17 लाख 60 हजार रुपये की चल व अचल सम्पत्ति ( 1000 वर्ग फीट में बना पक्का मकान, महेन्द्रा ट्रेक्टर, एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल) *जब...

चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तों को चोरी के 19 आभूषण व 02 अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया*

*थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 05 नफर अभियुक्तों को चोरी के 19 आभूषण व 02 अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.10.2022 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 513/2022 धारा 380/411 भादवि में वांछित अभियुक्त विकास उर्फ गोले, रामजी उर्फ रामू गुप्ता व मंजीत को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मु0अ0सं0 446/22 धारा 457/380/411 भादवि में वांछित अभियुक्त विकास उर्फ गोले, रामजी उर्फ रामू गुप्ता व अर्जुन पुत्र ठाकुर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी हुए आभूषण बरामद किए गए। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन ठाकु व मंजीत के कब्जे से 02 अवैध तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना ईसानगर पर आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्तों क...

*तीन रोज़ा उर्से अमानत-ए-आला हज़रत का कुल की रस्म के साथ हुआ समापन*

*तीन रोज़ा उर्से अमानत-ए-आला हज़रत का कुल की रस्म के साथ हुआ समापन* जनपद पीलीभीत से राष्ट्र नमन समाचार पत्र के लिये समाचार सम्पादक अब्दुल समाचार सम्पादक अब्दुल रशीद अंसारी की खास रिपोर्ट।   पीलीभीत- उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के मोहल्ला सर चश्में हिदायत नगर, भूरे खां में स्थित खानका-ए-अमानतिया के सज्जादा नशीन हजरत कारी रज़ा-ए-रसूल की सरपरस्ती में चल रहे तीन रोज़ा सालाना उर्से अमानते आला हजरत का सोमवार को कुल की रस्म के साथ समापन हो गय।           तीन रोज़ा उर्स के आखरी दिन कुल की रस्म के साथ सालाना उर्से अमानते आला हजरत का समापन किया कर दिया गया।            इस से पहले शुक्रवार की रात आल इंडिया हुजूर मुफ्ती-ए-आज़म-ए-हिन्द कान्फ्रेंस मुनक्किद की गई जिसमें हिन्दुस्तान के मशहूर बड़ी दरगाहों के सज्जादा नशीनों ने शिरकत की। साउथ अफ्रीका से आये विश्व प्रसिद्ध मशहूर शायर शमीम बरकाती ने अपने कलाम अली-अली मौला अली-अली से कान्फ्रेंस में हजारों की संख्या में मौजूद जायरीनो को झूमने पर मजबूर कर दिया।           ...

*चाइल्ड लाइन ने ग्राम जौरी में किया ओपन हाउस*

 *चाइल्ड लाइन ने ग्राम जौरी में किया ओपन हाउस*  झाँसी !  परमार्थ समाज सेवी संस्थान के द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन परियोजना  के द्वारा ब्लाँक बडागाँव के ग्राम जौरी खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में एक ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला झाँसी मुख्यालय से लगभग 32 किमी दूर इस गांव में चाइल्ड लाइन झाँसी ने अपनी पहुँच बनाई और बच्चो को 1098 की उपयोगिता के बारे में जानकारी के साथ चाइल्ड लाइन के कार्यो के बारे में विस्तार से बताया कि 1098 नम्बर बच्चो के लिए 24 घण्टे निशुल्क आपात कालीन फोन सेवा है जिस पर बच्चे किसी भी समय जरूरत पडने या परेशानी में फोन करके चाइल्ड लाइन से सहायता माँग सकते है , चाइल्ड लाइन टीम तत्काल 1 घण्टे के अन्दर सहायता के लिए उपस्थित मिलेगी ।  इस कार्यक्रम को करने के पीछे उद्देश्य है कि सम्बन्धित गाँव और आस –पास के क्षेत्र में बच्चो के बीच जाकर उनकी समस्य़ा को सुन सके , ग्राम जौरी खुर्द से प्राथमिक विद्यालय को  जाते समय बच्चो को गाँव के  रास्ते पानी से लवालव भरे होने के कारण बच्चो को विद्यालय जाने में कठनाई का सामना करना पडता है जैसे तैसे...