14(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रेहान पुत्र चुन्नू की लगभग 17 लाख 60 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई*
*थाना निघासन पुलिस द्वारा, 14(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रेहान पुत्र चुन्नू की लगभग 17 लाख 60 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई*
पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 29.10.2022 को क्षेत्राधिकारी निघासन, प्र0नि थाना निघासन मय पुलिस बल व तहसीलदार निघासन मय राजस्व टीम की संयुक्त टीम द्वारा गैंगस्टर अभियुक्त रेहान पुत्र चुन्नू नि0 ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी की अपराध से अर्जित लगभग 17 लाख 60 हजार रुपये कीमत की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क की गई। अभियुक्त रेहान आर्थिक व भौतिक लाभ लेने हेतु जनपद क्षेत्र से बाहरी व्यक्तियों को जादुई मोरपंखी दिखाकर विश्वास में लेकर छल-कपट कर व्यक्तियों से रुपयों की ठगी करने जैसे अपराध को कारित करने का अभ्यस्त अपराधी है।
*कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-*
कुल लगभग 17 लाख 60 हजार रुपये की चल व अचल सम्पत्ति ( 1000 वर्ग फीट में बना पक्का मकान, महेन्द्रा ट्रेक्टर, एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल)
*जब्तीकरण की कार्यवाही करने वाली टीम-*
1. क्षेत्राधिकारी निघासन, श्री संजय नाथ तिवारी
2. प्र0नि0 थाना निघासन, श्री चन्द्रभान यादव मय पुलिस टीम
3. तहसीलदार निघासन मय राजस्व टीम