अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जनसंपर्क कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई।
अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जनसंपर्क कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई।
मिर्जापुर
अपना दल एस ने जनसंपर्क कार्यालय, पटेल चौक, भरुहना में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष इं० राम लौटन बिदं की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। इस दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल उपस्थित रहीं। तथा संचालन युवा मंच अध्यक्ष उदय पटेल ने की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती पटेल ने बताया कि
पूरे देश में आज लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती मनाया जा रहा है। भारत को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को पुरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस ( नेशनल यूनिटी डे ) के तौर पर मनाया जाता है। पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था। सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी थे। भारतीय सिविल सेवा की निरंतरता को कायम रखने वाले निर्णायक व्यक्ति थे।
इसके बाद सरदार पटेल विचार मंच एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती के उपलक्ष में पुष्पार्चन समारोह आयोजित की। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल उपस्थित हुई मंच पर सभी गणमान्य लोगों द्वारा केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।