जनपद शाहजहांपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल शाहजहांपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जनपद शाहजहांपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल शाहजहांपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट
इर्यक्रमों के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता विषयक रंगोली कार्यक्रम, साथ ही रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डायट प्राचार्य डॉ अचल कुमार मिश्र ने कहा कि अंग्रेज जब भारत छोड़कर गए थे तब भारतीय रियासतों को तीन प्रकार की च्वाइस दी थी। रियासतें भारत के साथ रहें या पाकिस्तान के साथ रहें अथवा स्वतंत्र रहें। इस तरह अंग्रेजों ने भारत को खंडित करके गए थे। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत का निर्माण किया। प्रवक्ता बी एल मौर्य ने कहा आजादी के समय भारत में 563 रियासतें थी । यदि सरदार पटेल भारत में नहीं होते तो शायद अखंड भारत खंड खंड हो जाता । देश की बड़ी बड़ी रियासतें जैसे हैदराबाद, जूनागढ़, जोधपुर और जम्मू कश्मीर को अखंड भारत में जोड़ने का कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रशिक्षुओं द्वारा विविध प्रकार की रंगोली बनाई गई । समस्त प्रशिक्षुओं को लक्ष्मीबाई टीम, प्रियंका मोहिते टीम , किरण बेदी टीम , फाइट फॉर आवर राइट्स टीम, यूनिटी एंड डायवर्सिटी टीम, एकता टीम और भारत माता टीम में विभाजित कर दिया गया। निर्णायक मंडल के अंतर्गत प्रवक्ता अतुल कुमार शुक्ला, अमित कुमार वंशवर और जमाल अख्तर रहे। निर्णायक मंडल ने टॉप 5 टीमों का चयन किया । विषय और कलात्मकता के आधार पर निर्णायक मंडल ने यूनिटी इन डायवर्सिटी टीम को प्रथम स्थान प्रदान किया। इस टीम के अंतर्गत कामाक्षी सक्सेना, रविंदरजीत कौर , वंदना त्रिवेदी अनुष्का, सहीफा, रिदा ,दीपिका सदफ, मंतशा और फरहीन आदि प्रतिभागी रहे। दूसरा स्थान निहारिका टीम को मिला। इस टीम के अंतर्गत इरम, रुचि, दीक्षा अग्निहोत्री ,स्वाति गौतम ,दिव्या कठेरिया, मनीषा , दीक्षा बाजपेई, पूर्णिमा रस्तोगी, छाया शर्मा , छाया सिंह ,सिफत, सविता, मोनिका राज, दिव्यांशी, अजीता, आराधना, रोली , पद्मा , उमालक्ष्मी ,अलका, अंशिका, आशुतोष यादव ,शिल्पी, सुशीला राणा और राखी कुरील रहीं। तीसरा स्थान फाइट फॉर राइट टीम को दिया गया। इस टीम के अंतर्गत पूजा राणा, गीतांजलि सिंह , दीपिका, कोमल सिंह, शिवानी गुप्ता , माला देवी , अंजली देवी और ज्योति मौर्या रहीं। चौथा स्थान प्रियंका मोहिते टीम को मिला । इस टीम के अंतर्गत मानसी, आस्था यादव, अंशिका सिंह, गौरी शुक्ला, सौम्या शर्मा ,कविता , सीमा कुमारी, जूली वर्मा, मालती और शशि पाल रहीं। पांचवां स्थान लक्ष्मीबाई टीम को प्राप्त हुआ इस टीम के प्रतिभागी प्रज्ञा अग्निहोत्री लक्ष्मी शुक्ला, शिवानी सिंह ,शालू गुप्ता , रूसी बानो , रचना वर्मा, उपासना दीक्षित , शिखा गुप्ता, आरती वर्मा ,इशिका पांडे और प्रिया गुप्ता रहे। इसके अतिरिक्त भारत माता टीम, एकता टीम और किरण बेदी टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन प्रतिभागियों में प्रीति देवी, प्रियंका गौतम , ममता, रचना गंगवार ,शिल्पी , अंजलि, नीलम वर्मा, कामिनी, गायत्री, नीतू कश्यप ,विनीता देवी, उपासना वर्मा , साक्षी , साधना, सीतू ,अंशिका मिश्रा , अनामिका मौर्या, अंजली पांडे ,बबीता सिंह, प्रियंका मौर्य, मुस्कान दुबे, रितु वाला, मिथिलेश कुमारी , मोनिका वर्मा, स्वाति गिरी ,ज्योति पाल, जूली वर्मा, नेहा तिवारी ,अन्नपूर्णा, रेखा देवी, प्रियंका यादव, नैना वर्मा , वाल्लेश्वरी ,अंजलि गंगवार, अंशिका शुक्ला ,कोमल गुप्ता, नेहा दुबे, सलोनी गुप्ता ,वंदना निधि यादव, बबली गंगवार ,वंदना पांडे आदि ने उत्कृष्ट रंगोली का निर्माण किया।
रंगोली के पश्चात रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रस्सी दौड़ प्रतियोगिता में सौरभ वर्मा, कार्तिक, धीरज कुमार, अभय मिश्रा और अभिषेक शुक्ला को प्रथम स्थान मिला। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शिवम वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ साथ ही प्रद्युमन त्रिवेदी , आशुतोष यादव, अपूर्व, आकाश गंगवार और अमित तथा अनुभव ने भी श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रवक्ता बीएल मौर्य ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टी आर गंगवार, अजीत कुमार मिश्रा, अमन कुमार ,जमाल अख्तर, सुभाष चंद्र सिंह, अंजनी भारती अरुण कुमार अमित कुमार आदि का योगदान रहा।