थाना पसगवाँ पुलिस द्वारा, 2 वारंटी अभियुक्तों कबीर व मझिले को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.10.2022 को थाना पसगवाँ पुलिस द्वारा अ0सं0 883/19 धारा 323/325/504 56 भादवि में वारंटी अभियुक्तों कबीर पुत्र अंगने व मझिले उर्फ कुशपाल पुत्र अंगने को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1-कबीर पुत्र अंगने नि0 करमुलिया थाना पसगवाँ जनपद खीरी
2-मझिले उर्फ कुशपाल पुत्र अंगने नि0 करमुलिया थाना पसगवाँ जनपद खीरी
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 देवेन्द्र कुमार
2. का0 शिशुपाल
3. का0 अमित कुमार