डॉ.भीमराव अम्बेडकर प्रबुद्ध छात्र ज्ञान प्रतियोगिता को 200 बच्चों ने दी परीक्षा।
डा० अंबेडकर संस्कृत शिक्षा संस्थान बमरोली के धर्म कीर्त गौतम।
पीलीभीत
बिलसंडा नगर में आज सोमवार को। अनुसूचित जाति/जनजाति युवा कल्याण एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित महामना ज्योति बा राव फुले शिक्षा एवं बाल विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में रविवार को डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रबुद्ध छात्र ज्ञान प्रतियोगिता-2022हुई इस में लगभग 200 ने बच्चों ने प्रतिभाग किया डॉ अम्बेडकर संस्कृत शिक्षा संस्थान बमरोली पीलीभीत में आयोजित परीक्षा तीन वर्गों में हुई इसमें जूनियर वर्ग 6 से 8 तक और माध्यमिक वर्ग में 9 से 12 तक तथा उच्च स्तर स्नातक में परास्नातक तक की हुई इसका समय सुबह 09.00बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 11.00 बजे सम्पन्न होगी इस प्रतियोगता को सुचारू से संपन्न कराने के लिए पर्यवेक्षक लिए श्री गोकरन सिंह, धम्म कीर्ति गौतम, कमल जीत सिंह और परीक्षा के जिला संयोजक अंकित गौतम व केंद्र व्यवस्थापक के रूप में संजय सिंह जी की देखरेख में हुई उक्त परीक्षा के जिला संयोजक अंकित गौतम ने बताया कि ये परीक्षा छात्र-छात्राओं के जीवन में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी इस परीक्षा के द्वारा छात्र व छात्राओं ने अपने जीवन की रोजगार परख प्रतियोगिताओं तथा सरकारी प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी । डॉ0 भीमराव अम्बेडकर प्रबुद्ध छात्र ज्ञान प्रतियोगिता -2022 का आयोजन इस वर्ष लगभग 26 जनपदों किया गया। यह प्रतियोगिता संस्था द्वारा सन 2015 से लगातार किया जा रहा है जिससे हजारों छात्र/छात्राओं को भविष्य की प्रतियोगिता के लिये मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।उक्त परीक्षा सहयोगी अजय कुमार, अंकित गौतम , विशाल बाबू , कमर जहां , सुमित सिंह, सत्यपाल राठौर , रामकिशन अम्बेडकर, प्रीती पाल,सुमन लता अनामिका गौतम , भानू प्रकाश,एवं अध्यापक अध्यापिका आदि लोगों का बहुत सहयोग रहा।