अपहरण व हत्या में वांछित 25 हजार के इनामी वांछित बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद
जिला गाज़ियाबाद में देर रात क्राइम ब्रांच एवं थाना क्रासिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा रछपाल की पुलिया जल प्लांट रोड़ पर मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति को चैकिंग के दौरान रोका गया तो मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति से पीछे मोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए जल प्लांट रोड़ की ओर भागने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते हुए बदमाश की घेराबंदी की गयी बदमाश के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया ।
पूछताछ में पकड़े गए घायल बदमाश ने अपना नाम शिविन शर्मा पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा निवासी आवास विकास- 2 स्टेडियम रोड टांडा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर बताया।
जिसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा .315 बोर मय 1 जिंदा, 2 खोखा कारतूस .315 बोर एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई घायल अभियुक्त थाना नंदग्राम के मु0अ0सं0 1051/22 धारा 364A,302,201,120B ipc में वांछित चल रहा था जिसमें 11 वर्ष की बच्ची का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी जिस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित चल रहा था पुलिस पूछताछ मे अभियुक्त ने अपना नाम शिविन शर्मा पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा निवासी आवास विकास- 2 स्टेडियम रोड टांडा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर उम्र 24 वर्ष बताया इनके पास से एक चोरी की मोटर साइकिल तमंचा 315 बोर तीन कारतूस खोखा बरामद हुआ।