केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार का 28 नवंबर को करेंगी उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार का 28 नवंबर को करेंगी उद्घाटन
मिर्जापुर
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल 28 नवंबर सोमवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित सेकेंड इंट्री गेट का लोकार्पण करेंगी। इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री रामशकल जी, सदर विधायक श्री रत्नाकर मिश्रा जी एवं मझवां विधायक डॉ विनोद कुमार बिंद सहित जनपद के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का कहना है कि पिछले दो दशक से बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित सेकेंड इंट्री गेट के उद्घाटन से जनपदवासियों को जाम से राहत मिलेगी। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस गेट के पास पार्किंग की व्यवस्था होने से वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलेगी। शहर में आवागमन तेज होगा। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।