थाना न्यूरिया मे पुलिस ने आज 7 वंचित वारंटीओं को पुलिस ने आज धर दबोचा।
जनपद पीलीभीत। थाना न्यूरिया के थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने वंचित चल रहें सात वारंटीओं को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
पीलीभीत
थाना न्यूरिया नगर में आज बुधवार को थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने मय फोर्स के साथ गश्त के दौरान चेकिंग अभियान चला रहे थे। मुखबिर की सूचना पर वंचित चल रहे 7 वारंटीओं को। आज पुलिस ने धर दबोचा एक अभियुक्त को धर दबोचा अभियुक्त का नाम
(1) छोटेलाल पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम रूपपुर थाना न्यूरिया
(2) भूप राम पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम भमोरा थाना न्यूरिया
(3) खरटूशन पुत्र मंगली प्रसाद निवासी ग्राम बिथरा थाना न्यूरिया
(4) कंचन लाल पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम पंडरी थाना न्यूरिया
(5) कल्लू पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम पंडरी थाना न्यूरिया
(6) गणेश कुमार पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा थाना न्यूरिया
( 7) कल्लू यादव पुत्र जोधा सिंह निवासी ग्राम भिण्डारा थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।