केसीसी बनवाने के लिए पूर्व विधायक का बेटा बैक का लगा रहा चक्कर
तीन माह पहले फाइल तैयार कर बैंक में जमा की, पैसे के अभाव में फसलें हो रही प्रभावित
छिबरामऊ,तीन माह पहले केसीसी बनवाने के लिए फाइल बनवाकर बैंक में जमा करने वाले किसान
को अभी तक केसीसी का लाभ नहीं मिल पाया।जिससे किसान की फसलें प्रभावित हो रही हैं।बैंक अधिकारियों के रवैए से नाराज किसान ने बैंक के हेड आफिस पत्र भेजकर केसीसी बनवाने की गुहार लगाई।
इलाके के रूपपुर सिकंदरपुर निवासी योगेंद्र राजपूत पुत्र राधेश्याम राजपूत 12 एकड़ जमीन के मालिक हैं।पूर्व में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से केसीसी बनवाया था और जमा भी कर दिया था। योगेंद्र का आरोप है कि दोबारा केसीसी लेने के लिए फाइल बनाकर तीन माह पहले बैंक में जमा कर दी।तीन माह से बैंक के अधिकारी केसीसी के लिए टहला रहे हैं और फाइल रीजनल आफिस भेजने की बात कहकर टरका देते हैं जबकि इस दौरान तमाम केसीसी फाइलों को निपटा दिया गया और हमें केसीसी का लाभ उपलब्ध नहीं कराया गया जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं।योगेंद्र ने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के हेड आफिस पत्र भेजकर केसीसी बनवाने की गुहार लगाई।
कन्नौज ब्यूरो चंद्रकांत पाठक