इन्हीं बेटियों के दम पर बरक़रार है खीरी की शान : लखीमपुर शहर की रूपम मिश्रा हुई राज्यपाल से सम्मानित!
लखीमपुर-खीरी। लखनऊ मे हुए अब्दुल कलाम तकनीकी विश्व विद्यालय बीकेटीयू एक कार्यक्रम में राज्यपाल महोदय आनंदी बेन पटेल ने लखीमपुर खीरी जिले की बेटी रुपम मिश्रा को कांस्य पदक और प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया है!
रुपम मिश्रा को यह सम्मान डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय में स्नातक उपाधि विशेष योग्यता के साथ प्रथम स्थान व विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान हासिल करने पर मिला।
रूपम सलेमपुर कोन निवासी व्यवसायी शशिधर मिश्रा उर्फ नामे महराज की पुत्री व पत्रकार एनके मिश्र की भतीजी है।रूपम मिश्रा शुरुआत से ही मेधावी छात्रा रही डान बास्को की टापर व यूपी जे ई आई ई टीमे यूपी में 11 वा स्थान रहा।
इन्टरमीडिएट की पढ़ाई शहर के डांन बास्को कालेज से करने के बाद 2022 से यहां से बीटेक पूरा किया अभी वह वर्तमान समय में बेंगलुरु में गूगल स्थित कार्यालय में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं राज्यपाल के हाथों सम्मान से परिजनों व क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी छाई गई है।रूपम मिश्रा ने अपनी सफलता के लिए माता पिता व गुरुजनों को श्रेय दिया है।