सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण द्वारा किया गया भव्य बिरहा का आयोजन

 *अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण द्वारा किया गया भव्य बिरहा का आयोजन*

*अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय राज नेता रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि*

*मिर्जापुर जनपद के प्रसिद्ध बिरहा के गायक रहे मां विंध्यवासिनी के भक्ति में मगन गाया माता रानी का बिरहा*

*राष्ट्र नमन समाचार पत्र के लिए मिर्जापुर जनपद से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार मिश्रा के साथ मिर्जापुर जनपद से जिला संवाददाता अनीश कुमार ओझा की खास रिपोर्ट*

*जनपद मिर्जापुर*

मिर्जापुर 27 नवम्बर 2022 मीरजापुर । बिरहा गायन लोक संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है । बिरहा गायन के माध्यम से किसी भी घटना का सजीव चित्रण संगीत के माध्यम से किया जाता है । आज बिरहा जैसी प्राचीनतम गायन प्रोत्साहन के अभाव में अपने गौरवशाली कीर्तिमान को नहीं प्राप्त कर पा रही है । बिरहा कलाकारों का सम्मान वास्तव में एक महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय कार्यक्रम है । बिरहा कलाकारों का सम्मान बिरहा गायन को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा । उक्त विचार अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय एडवोकेट ने आज आदर्श पाषाण औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति लि ० , मीरजापुर द्वारा नगर के रामबाग स्थित बड़े हनुमान जी प्राचीन मंदिर , चकबन्दी आफिस प्रांगण में आयोजित विशाल बिरहा महोत्सव एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किया । इस बिरहा महोत्सव का आयोजन मीरजापुर के सुप्रसिद्ध लोकगीत कलाकार खोखा मिर्जापुरी एवं सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना गुप्ता जी द्वारा आयोजित किया गया । इस बिरहा महोत्सव की अध्यक्षता आदर्श पाषाण औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति लि ० , मीरजापुर के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश दत्त पाण्डेय द्वारा किया गया । इस बिरहा महोत्सव में मीरजापुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के इस बिरहा गायकों को विन्ध्य बिरहा रत्न सम्मान पत्र 2022 से सम्मानित किया गया । जिसमें अंतरराष्ट्रीय बिरहा कलाकार एवं लोकगीत गायक डॉक्टर मन्नू यादव एवं मिर्जापुर के नामी-गिरामी बिरहा कलाकार जिसमें प्रमुख रूप से बद्री यादव , बबलू बावरा , मन्नू यादव , मकोई यादव , रमापति पाल , राकेश पटेल , सरस्वती सरोज , ज्ञान पाल , बाबूनन्दन पाल , रमेश मौर्या , महेन्द्र पाल , सुनीता पाल , प्रीति सागर , अमरेश यादव विजयी यादव , राजकुमार यादव , बालेश्वर पाल , अमरेश यादव , गणेश गुप्ता , कल्पना गुप्ता , खोखा मिर्जापुरी , रामकैलाश कौशल , सूरज सोनकर , गणेश दत्त पाण्डेय को इस सम्मान से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया तथा कमेटी के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक द्वारा मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार पाण्डेय एडवोकेट को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण करके स्वागत करते हुए उन्हें भी विन्ध्य बिरहा रत्न सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । बिरहा महोत्सव को सम्बोधित करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि मीरजापुर जनपद में बिरहा गायन लोक संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है । वर्तमान सरकार को बिरहा गायन को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम करने चाहिये , जिससे कलाकारों का मनोबल बढ़े और बिरहा गायन को प्रोत्साहन मिल सकें । उन्होंने कार्यक्रम में बुलाने के लिए कमेटी का आभार व्यक्त किया । बिरहा महोत्सव को सम्बोधित करते



हुए अध्यक्ष गणेश दत्त पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि आदर्श पाषाण औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति लि ० , मीरजापुर लगातार मीरजापुर जनपद में लोक संस्कृति के उन्नति के लिए प्रयत्नशील है । उसी क्रम में आज बिरहा महोत्सव के माध्यम से बिरहा कलाकारों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । बिरहा महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक मीरजापुर के सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक खोखा मिर्जापुरी ने कहा कि बिरहा के युग प्रवर्तक स्व ० पंधारी यादव गुरुजी की याद में यह बिरहा महोत्सव का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम में बिरहा गायन के उत्थान के लिए बिरहा कलाकारों का सम्मान एक अद्भुत श्रद्धांजलि बिरहा के युग प्रवर्तक स्व 0 पंधारी यादव गुरू जी के याद में किया गया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कल्पना गुप्ता , दिलीप सिंह गहरवार एड ० , रत्नेश विश्वकर्मा , लल्लन वर्मा सागर सरोज लालजी प्रधान रामसकल यादव राजकुमार उपाध्याय आनंद कुमार सिंह रामजन्म यादव राकेश उपाध्याय सुरेंद्र यादव शिवानी गुप्ता तारा देवी दुर्गा देवी जयप्रकाश सेल संजय कुमार गुप्ता ऋषि कुमार सिंह राम राज जयसवाल इत्यादि इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । प्रकाशनार्थ प्रेषित । ( खोखा मिर्जापुरी ) आयोजक बिरहा महोत्सव 2022 मो 0 नं0-8416808674

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...