नगर के भाजपा नेता व समाजसेवी रवि गुप्ता ने नगर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव गुप्ता को व्यापारियों के हित मे कार्य करने व उनकी कार्यशैली को देखते हुए सभी व्यापारियों की और से गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई।
नगर के भाजपा नेता व समाजसेवी रवि गुप्ता ने नगर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव गुप्ता को व्यापारियों के हित मे कार्य करने व उनकी कार्यशैली को देखते हुए सभी व्यापारियों की ओर से गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई।
*युवा नेता को युवा नेता का मिला स्पोर्ट, लोगों ने दी बधाई।
*नगर पालिका में लहराएगा युवाओं का परचम, कई युवा सभासद प्रत्याशियों ने भी जीत के लिए रवि गुप्ता को सहयोग देने की कही बात।
* कुछ लोगों ने बताया कोरोना काल मे काम करने वाले नेता को चुनना है या कोरोना काल मे घर बैठकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले को चुनना है। जनता ने सोच लिया है।
वहां पर भीड़ नारे लगा रही थी अबकी बार रवि गुप्ता की बयार, जनता ने चुन लिया हमारा चेयरमैन रवि गुप्ता को इस बार।