थाना न्यूरिया पुलिस ने मुकदमा में वंचित चल रहा आरोपी को। पुलिस ने आज धर दबोचा इतना ही नहीं उसके ऊपर मुकदमा वंचित चल रहे थे।
थाना न्यूरिया पुलिस ने मुकदमा में वंचित चल रहा आरोपी को। पुलिस ने आज धर दबोचा इतना ही नहीं उसके ऊपर मुकदमा वंचित चल रहे थे।
पीलीभीतथाना न्यूरिया के थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने आज एक आरोपी को धर दबोचा अभियुक्त खड़क सिंह पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम तुर्कपुर बडवार थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत। को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा।
न्यूरिया नगर में आज शनिवार को थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने मय फोर्स के साथ गश्त के दौरान चेकिंग अभियान चला रहे।थै तभी मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने उसे आज धर दबोचा जब उससे पूछताछ की। तो उसने अपना नाम खड़क सिंह पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम तुर्क पुर बडवार थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत बताया। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर मुकदमा संख्या 492/22 452/376/506 धारा में अभियुक्त वंचित चल रहा था जिसे आज थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने भेजा जेल।