जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल शाहजहांपुर में आज षष्टम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता और जनपद स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल शाहजहांपुर में आज षष्टम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता और जनपद स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप।
डायट प्राचार्य डॉ अचल कुमार मिश्र के निर्देशन में प्रतियोगिता का शुभारंभ डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्रकेश सिंह , कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रभारी बीएल मौर्य और योगाभ्यास प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रभारी डॉ राकेश कुमार पटेल के द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में जनपद स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विकासखंड से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। योगाभ्यास प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य शरणजीत कौर, पवन कुमार सिंह और अवधेश प्रजापति के द्वारा महिला वर्ग में सौम्या गुप्ता प्राथमिक विद्यालय मठिया पुवायां को प्रथम स्थान श्रुति शर्मा संविलियन विद्यालय अकर्रा रसूलपुर ददरौल को द्वितीय स्थान और शिखा सिंह चौहान प्राथमिक विद्यालय अमनपुर तिलहर को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
पुरुष वर्ग में मांगेराम प्राथमिक विद्यालय आमखेड़ा मदानापुर को प्रथम स्थान, नरेंद्र पाल प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद को द्वितीय स्थान और मुख्तियार अहमद प्राथमिक विद्यालय गुटेटी मिर्जापुर को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इनके अतिरिक्त नवनीत कुमार , पुनीत कुमार दीक्षित , राजवीर सिंह और अंतरा अग्रवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
षष्टम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के अंतर्गत निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ मोहम्मद अरशद खान प्रोफेसर जीएफ कॉलेज, प्रमोद कुमार यादव असिस्टेंट प्रोफेसर एस एस कॉलेज और विवेक कुमार जनता इंटर कॉलेज शाहजहांपुर के द्वारा प्राथमिक वर्ग के अंतर्गत अमिता शुक्ला प्राथमिक विद्यालय मठिया पुवाया को प्रथम स्थान, मिनी गुलाटी प्राथमिक विद्यालय अमनपुर तिलहर को द्वितीय स्थान और आकाश पांडे उच्च प्राथमिक विद्यालय बंधा तिलहर को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के उच्च प्राथमिक वर्ग में राम शंकर सिंह संविलियन विद्यालय हसनपुरकूपा ददरौल को प्रथम स्थान, लक्ष्मी सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगटोरा जलालाबाद को द्वितीय स्थान और खुशबू शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय बंधा तिलहर को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इनके अतिरिक्त अंतरा अग्रवाल, मंगलेश तिवारी, डॉ लक्ष्मी खंडेलवाल , प्रेरणा आर्य, पूजा भार्गव, मुख्तियार अहमद , राजवीर सिंह और मोहम्मद मुबीन सिद्दीकी का भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्रकेश सिंह ने कहा बच्चे नैतिकता का पहला पाठ दादा-दादी और नाना-नानी की कहानियों में ही सीखते हैं। समाज में अनेक लोक कथाएं हैं जिनसे हमें सच्चाई और ईमानदारी का पाठ सीखने को मिलता है। प्रोफेसर अरशद खान ने कहा आज बच्चे मशीनों के साथ ज्यादा वक्त बिता रहे हैं इसीलिए उनकी संवेदनाएं मरती जा रही हैं। कार्यक्रम प्रभारी बी एल मौर्य ने कहा योगाभ्यास से शरीर स्वस्थ रहता है और लोक कथाओं से मानसिक बीमारियां दूर होती है। खेल और शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार पटेल ने कहा कि अगर विकसित राष्ट्र बनाना है तो प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ होना पड़ेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डायट प्रवक्ता टी आर गंगवार, अतुल कुमार शुक्ला, जमाल अख्तर ,सुभाष चंद्र सिंह , अमित बंशवार, वरुणा उपाध्याय, अंजनी भारती , अजीत कुमार मिश्रा, अमन कुमार आदि का सहयोग रहा। प्रशिक्षुओं में कामाक्षी सक्सेना, अनुष्का, लक्ष्मी शुक्ला,अंजली,अनामिका, अंशिका मिश्रा ,कार्तिक, अभिषेक शुक्ला आदि का योगदान रहा।