दबंगई के चलते लाठी-डंडों से परिवार जनों ने की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
छिबरामऊ, भूमि विवाद के चलते परिवार के लोगों ने पहले तो देर शाम घर में घुसकर महिला को मार पी
ट कर घायल कर दिया। उसके बाद दूसरे दिन सुबह परिवार जनों ने लाठी-डंडों से महिलाओं और पुरुष को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया।
आपको बता दें कि महिला ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर पांच साल से मायके में जीवन यापन कर रही है।ग्राम सफाखेड़ा निवासी लक्ष्मी देवी ने बताया कि परिवार के लोगों से ही पिता का भूमि विवाद चल रहा है। रविवार को परिवार के लोगों ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए 1 दिन पूर्व देर शाम को मारपीट की। महिला जान बचाकर घर के अंदर घुस गई। आरोपियों ने घर के अंदर भी घुसकर बेरहमी से महिला के साथ मार पीटकर घायल कर दिया। वही जब देर शाम पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मामले को शांत कराकर रफा-दफा करा दिया जिसके बाद दूसरे दिन सुबह परिवार जनों ने ही दबंगई के चलते सुबह भी लाठी-डंडों से महिलाओं और पुरुष को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर कुछ लोगों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए मेडिकल परीक्षण के लिए रेफर कर दिया गया है।
कन्नौज ब्यूरो चंद्रकांत पाठक