दिल्ली से चोरी लक्जरी कारों का लखीमपुर से कनेक्शन प्रमुख इंडस्ट्री मालिक को ले गयी पुलिस हड़कंप
लखीमपुर खीरी। कोतवाली लखीमपुर क्षेत्र के शाहपुरा कोठी मोहल्ले के निवासी एक प्रमुख व्यापारी के घर दिल्ली पुलिस व सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से देर रात छापा मारा। व्यापारी को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है। बताया जाता है कि व्यापारी फॉर्च्यनर, क्रेटा, इनोवा, जैसी तमाम लग्जरी गाडि़यां अपने घर में रखता था। कुछ गाडि़यां चोरी की बताई जा रही है। शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने देर रात शाहपुरा कोठी निवासी के घर छापा मारा जहां व्यापारी को अपने साथ लेकर चली गई। कोतवाली पुलिस से जानकारी की गई तो बताया गया कि दिल्ली पुलिस देर रात आई थी। क्या कारण है। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने भी अनभिज्ञता जाहिर की। दिल्ली पुलिस की छापेमारी आज शहर में चर्चा में रही। कोतवाल का प्रभार देख रहे इन्सपेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि हम रात में नही थे, कोई जानकारी नही है।