जीएसटी पंजीकरण के लिए लगाएं कैंप, मंडलायुक्त सीतापुर पहुंचीं
सीतापुर
लखनऊ मंडल की आयुक्त रोशन जैकब गुरुवार को सीतापुर पहुंचीं और कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा कर अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। शहर के सिविल लाइंस स्थित छात्रावास, जीआईसी में संचालित स्मार्ट अभ्युदय कोचिंग कक्ष व पुस्तकालय का निरीक्षण किया। छात्रावास का भवन व व्यवस्थाओं से प्रभावित कमिश्नर ने डीएम व सीडीओ के कार्यों को सराहा बैठक में कमिश्नर ने कहा कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए कैंपों का आयोजन किया जाए, ताकि रजिस्ट्रेशन अधिक से अधिक हों। लक्ष्य के अनुरूप वसूली की जा सके। रजिस्ट्रेशन के लिए अधिक से अधिक प्रचार किए जाने के निर्देश दिए। जीएसटी टीम के अब तक चलाए गए चेकिंग अभियान की जानकारी लेते हुए कहा कि व्यापारियों को परेशान न किया जाए।
उन्होंने स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के प्रगति, कर-करेत्तर की कार्रवाईयों की जानकारी ली परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए वाणिज्य कर विभाग से वसूली प्रतिशत एवं नए रजिस्ट्रेशन की जानकारी लेकर राजस्व वसूली बढ़ाने तथा ओवरलोडिंग करने वाली गाड़ियों पर विशेष नजर रखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। अमृत योजना के तहत नगर पालिका सीतापुर के अधिशासी अधिकारी से दो पार्कों के सौन्दर्यीकरण पर चर्चा की अधूरे पार्कों के कार्य पूर्ण करते हुए उसका भी संचालन करने के निर्देश दिए।
धान खरीद की समीक्षा करते हुए संचालित केन्द्रों की जानकारी ली। समय से केन्द्र खोले जाने के निर्देश दिए। चिकित्सालयों में कोविड संबंधी तैयारियों की जानकारी लेकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आक्सीजन मशीनों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए कमिश्नर ने सिविल लाइन स्थित राजकीय इंटर कालेज के छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास में छात्रों से बात कर सुविधाओं का हाल जान। उन्होंने कहा साफ-सफाई लगातार होती रहे ताकि छात्रों को कोई परेशानी न हो। जीआईसी की लाइब्रेरी में रखी किताबों के रख-रखाव का अवलोकन कर परिसर में स्थापित स्मार्ट अभ्युदय कोचिंग कक्ष का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर अपर आयुक्त शीलधर यादव, डीएम अनुज सिंह, एसपी घुले सुशील चन्द्रभान, सीडीओ अक्षत वर्मा, डीएफओ बृजमोहन शुक्ला, एडीएम राम भरत तिवारी आदि मौजूद थे।