ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मृत्यु
बिजनौर
जिला बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के अंतर्गत 29.12.2022 को समय करीब 20.00 बजे थाना हीमपुर दीपा फतेहपुर के निकट महिन्द्रा ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर पलट गया जिसमें अमरजीत पुत्र नामालूम निवासी जनपद रीवा मध्यप्रदेश की ट्रेक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गयी एवं अन्य व्यक्ति प्रेमलाल सिंह पुत्र समन सिंह निवासी उमरिया मझौली जनपद कुसमी (मध्यप्रदेश) ट्रेक्टर से कूदकर सकुशल बच गया अमरजीत रामवीर पुत्र चन्द्रपाल निवासी कुतुबपुर गढी थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर के यहाँ नौकरी करता था स्थानीय पुलिस द्वारा शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।