जुनाबगंज चौराहे पर पुलिसकर्मी और ट्रैफ़िक पुलिस मिलकर कर रहे हैं अवैध वसूली
लापरवाही का आलम इस तरह की बंथरा थाने के दरोगा बेखौफ कराते हैं वसूली चौराहे पर यह बात आम हो चुकी है कि नजराना दो और निकल जाओ सूत्रों के मुताबिक कुछ लोग यह भी कहते हुए सुने गए कि यार कुछ भी ले जाओ दरोगा जी को पैसे दो कोई नहीं रोकेगा
दरोगा जी को भी इस बात की भनक लग गई कि कुछ पत्रकार उनके पीछे लग गए हैं और दरोगा जी ने जैसे ही देखा कुछ पत्रकार गाड़ी का पीछा कर रहें हैं वह कुछ सिपाहियों के साथ ऐसे बहुत पत्रकार फिरते हैं इन्हें देख लेंगे कहते हुए निकल गए
अन्य पत्रकार भी अब अवैध वसूली का पता चलने पर पता लगाने पर जुट गए वहीं सूत्रों के द्वारा पता चलने पर यहां पर अवैध वसूली बंथरा थाने के दरोगा पूरे जोरों से करवा रहे हैं
ट्रैफिक हमराही चौराहा छोड़कर गाड़ी का करते हैं पीछा और बीचोबीच रोड पर गाड़ी के आगे उसको रोकते हैं और वसूली आरंभ कर देते हैं और जब देखा कि पत्रकार वीडियो बना रहे हैं तो यह कहते हुए कि फाइल लेकर चौराहे पर आ जाना जब उन्होंने देख लिया कि वीडियो बन रहा है तो उस ड्राइवर को तुरंत ही वहां से भगा दियाऔर जब पत्रकारों ने स्पष्टीकरण चाहा तो ट्रैफिक वाले माफी मांगने लगे लेकिन दरोगा जी ने कहा जिस किसी को आप दिखाना चाहते हो जहां कहीं आपको भेजना है और आप मेरी तरफ से आप स्वतंत्र हैं मैं किसी अधिकारी को डरता नहीं हूं जहाँ उनके साथ में बंथरा थाने में थानाध्यक्ष विनोद तिवारी बहुत ही सहनशील और सज्जन हैं वहीं बंथरा थाने के दरोगा अपनी रिश्वतखोरी और वसूली और दबंगई के कारण चर्चा में हैं उनका कहना है कि सरकार में भी उनके कई लोग हैं और बड़े बड़े अधिकारी को भी वह हिस्सा देते हैं और पत्रकारों को धमकी देते हुए कहा तुम लोगों को किसी ने किसी अभियोग में पकड़ के ऐसा जेल में डालूंगा कि जिंदगी भर बाहर नहीं आओगे मुझसे दूर ही रहना