छात्राओं की आत्महत्या मामले में दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
सीतापुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को आरबीएसबीएस इंटर कॉलेज कमलापुर की तीन छात्राओं के आत्महत्या मामले को लेकर प्रदर्शन किया। शहर के लालबाग चौराहे पर प्रदर्शन के बाद सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव को सौंपा। एसडीएम ने मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है एबीवीपी सीतापुर विभाग के विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला ने बताया आरबीएसबीएस कॉलेज कमलापुर की तीन छात्राओं के सात दिनों के अंतराल पर आत्महत्या की घटना बेहद दु:खद व निंदनीय है। जिला प्रशासन से संगठन ने घटनाओं के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है, ताकि फिर किसी छात्रा को आत्महत्या करने जैसा कदम न उठाना पड़े विभाग संयोजक आकाश अवस्थी ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं से विश्वविद्यालय से निर्धारित शुल्क ही लिया जाय। विभाग सह संयोजक शिवम वर्मा ने कालेजों में छात्र-छात्रा अनुपात में प्रयोगशाला की मांग उठाई। वहीं जिला सह संयोजक अभिषेक बाजपेई ने बताया सभी कालेजों में शिक्षक-शिक्षिकाएं भी छात्र-छात्राओं के अनुपात में होनी चाहिए।
विद्यालयों के दाहिनी एवं बाईं ओर दोहरे स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। जिला संयोजक विजय शंकर पांडेय ने जिले के सभी महाविद्यालयों व विद्यालयों के आस-पास 500 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है। इस मौके पर महाविद्यालय विस्तारक सोनू मिश्रा, नगर मंत्री आयुष शुक्ला, गोपाल मिश्रा, ममता, प्रियंका, आकांक्षा, रवि, नफीस, आयुष, प्रशांत आदि मौजूद थे।