स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के चैंपियन बने प्रांजल
लखीमपुर खीरी/लखनऊ
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी तृतीय स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के शिवभक्त मिश्रा ने बताया कि चार दिन तक चली प्रतियोगिता में जिले की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 17 स्वर्ण, 14 रजत और 15 कांस्य पदक जीते। वहीं आठ खिलाड़ियों ने 12 से 14 फरवरी तो पांडिचेरी में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में आठ खिलाड़ियों ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है उन्होंने बताया कि सीनियर बालक वर्ग की अंडर-63 किग्रा क्योरूगी एवं इंडिविजुअल अंडर 30 पूमसे और पेअर अंडर 30 पूमसे में प्रांजल गुप्ता सहित मूयरी चौहान व आदेश शुक्ला, परमेंद्र स्वरूप ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
वहीं सीनियर बालिका वर्ग की ग्रुप अंडर 30 पूमसे में अनमोल यादव, साक्षी राज, मयूरी चौहान और सीनियर वर्ग की पेअर ओवर 30 पूमसे में स्नेहिल, बेबी नसीम ने स्वर्ण पदक जीता। चार दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एवं खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव और समापन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया। इस दौरान हुई सभी प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर चैंपियन प्रांजल बने।