थाना अतर्रा जिला बांदा की पीड़िता ने जिलाधिकारी दीपा रंजन को पति के साथ मारपीट और पीड़िता के साथ बलात्कार की शिकायत की
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पीड़िता के परिवार ने जिलाधिकारी दीपा रंजन को शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार,
बांदा - पीड़िता श्रीमती पाई पत्नी केशन निवासी
राजा ताला अतर्रा, थाना अंतर्रा जिला बांदा की स्थायी निवासिनी है।
दिनांक
27.12.2022 को समय करीब 1 बजे रात्रि में पीडिता अपनी पुत्री गिल्ला व पति
• केशन के साथ अपने जुग्गी (झोपड़ी) में सो रही थी।
उसी वक्त पांच लोग
अचानक शराब पिये हुए आये।
दीपक पुत्र गोरेलाल, कुल्लू जयनरायन
गोरेलाल व गोरेलाल
मदक्की उक्त सभी लोग झोपड़ी के अन्दर
पुत्रगण
घुस आये और गालियां देते हुए मेरे पति को
बिना रुके जबरदस्ती लात घूसों से मारने पीटने लगे।
मैं और मेरी पुत्री बचाने कीकोशिश की तो हम दोनों को भी बुरी-बुरी गालियां दिया और लात घूसों से
मारापीटा तथा मेरे पति केशन को व लडकी गिल्ला को चार व्यक्ति घसीट
कर झोपड़ी के बाहर ले आये और मारपीट करते रहे
और दीपक पीड़िता के साथ गलत काम करने की कोशिश करते रहे , पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और शिकायत करने पर जान से मार देने
की धमकी देते हुए भाग गये।
प्रार्थिया व प्रार्थिया का पति केशन दिनांक
28.12.2022 को सुबह थाना अतर्रा गये लिखित प्रार्थना पत्र दिया तो दूसरे
दिन दिनांक 29.12.2022 को पुलिस वाले गये और दीपक को पकड़ लाये और
दीपक से 50,000/-रू0 कॉन्सटेबल शनी पटेरिया ने ले लिया और प्रार्थियाकी दी हुयी अप्लीकेशन को बदलकर केवल मारपीट का प्रार्थना पत्र स्वयं लिखकर दीपक को छोड़ दिया। धमकी दी कि सबको जान से मार देगें। प्रार्थिया केपीड़िता ने मांग की है कि रिपोर्ट दर्ज
कराकर उक्त सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें
जनपद बांदा से सुनील यादव की रिपोर्ट