सभी पुलिस विभाग के अधिकारी यह अवश्य देखें कि हमारा बच्चा 18 साल से कम उम्र का है इसको गाड़ी दे रहे हैं ना तो उसके पास डीएल है और ना ही कोई कागज है और ना ही अब दोनों गाड़ी पर बच्चे बैठे हैं मेरे पापा का जलवा है क्योंकि मेरे पापा पुलिस में है साहब कुछ नहीं कह सकते लेकिन मुझे अधिकारियों को यह मैसेज देना है अगर आपके बच्चे के साथ कुछ हो जाए तो क्या होगा साहब का तो कुछ नहीं होगा लेकिन नाबालिक बच्चा है पीछे बैठा है ना कोई हेलमेट है और ना ही जेब में लाइसेंस है ऐसे सभी पुलिस कर्मचारियों से मेरा यह निवेदन है की अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दें की बेटा बिना हेलमेट के चौराहे पर जाओगे तो चालान हो जाएगा दूसरी बात मेरा नाम खराब होगा और चोट लग जाएगी साहब कोई इलाज नहीं कराना है इलाज तो हमें कराना है इसलिए गाड़ी बिना लाइसेंस वाले बच्चों को ना दें
संवाददाता संदीप शुक्ला राष्ट्र नमन समाचार पत्र