*मदरसा हाजी भूरे खां कॉलेज में ट्रैफिक रूल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया*
*क्राइम रिपोर्टर शम्स उददीन बदायूं*
मदरसा हाजी भूरे खां कॉलेज में ट्रैफिक रूल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में SO थाना कोतवाली उपस्थित हुए यह कार्यक्रम सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के बैनर तले हुआ कार्यक्रम में SBF के यूपी वेस्ट के स्टेट को-कन्वीनर श्री मुस्लिम अंसारी ने अपने विचार रखे और अंत में सैदपुर एरिया कन्वीनर मोहम्मद अनस ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
अन्त में कॉलेज प्रबंधक व मुख्य अतिथि को सम्मानित किया
कार्यक्रम में लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के समापन पर सभी को जलपान की व्यवस्था की गई