पेट्रोलियम व्यापारी ने घर घर जाकर बांटे कम्बल।
पीलीभीत
समाजसेवी विक्रम नरेश जयसवाल एवं अवध नरेश जयसवाल एवं आशीष जयसवाल ने अपनी श्री श्री स्वर्गीय श्री मां कमलेश लता की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर बांटे 501 से ऊपर कंबल का वितरण किया गया।
कड़कड़ाती ठंड में खिल उठे गरीबों के चेहरे।
बिलसंडा नगर में आज शुक्रवार को।कड़ाके की ठंड से बचने हेतु पेट्रोलियम व्यवसाई नगर के समाजसेवी ने शुक्रवार को गरीबों को कंबल वितरित किए।जिसे पाकर तमाम लोगों के चेहरे खिल उठे।इस नेक कार्य के लिए जमकर प्रशंसा करते हुए लोगों ने जायसवाल बन्धुओं को दुआएं भी दीं।
नगर के पेट्रोलियम व्यवसाई एवं नगर के समाजसेवी विक्रम नरेश जायसवाल, अमित जायसवाल व आशीष जायसवाल द्वारा शुक्रवार को अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर अपनी स्वर्गीय माता कमलेश लता की पांचवीं पुण्यतिथि पर यह पुनीत कार्य का आयोजन किया गया।
नगर के बंडा रोड स्थित जायसवाल पेट्रोल पंप पर सुबह से ही तमाम महिला पुरुष व मंदिर के पुजारियों की लंबी लाइन लग चुकी थी दोपहर से सायं तक कम्बल बांटने का सिलसिला जारी रहा।देखते ही देखते पम्प परिसर में कम्बल पाने बालों की होड़ लग गयी श्री जायसवाल ने बताया कि उन्होंने तकरीबन 501 कम्बलों का वितरण किया।
नगर के वार्ड एक व दो में भी घर घर जाकर भी कम्बल वितरित किये।उन्होंने पूरी लिस्ट तैयार की कोई भी पात्र और गरीब व्यक्ति निराश होकर वापस न लौट सके इसके लिए भी पूरा ध्यान रखा गया। कड़कड़ाती ठंड में गरीबों का ख्याल रखने के लिए इस नेक कार्य की तमाम नगर वासियों ने जायसवाल बन्धुओं की जमकर प्रशंसा की और उन्हें बधाई भी दी। इस मौके पर विक्रम नरेश जयसवाल, अमित जयसवाल, आशीष जयसवाल, डॉ गौरव शुक्ला, सभासद सुनील शुक्ला, विकेश जायसवाल एवं मीडिया प्रभारी एवं भाजपा नेता अजय जायसवाल भी मौजूद रहे।