सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

 लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी  आफताब अहमद बिजनौर जिला बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिसौना में नहटौर थाना क्षेत्र के गैंगस्टर प्रियांशु पुत्र जयपाल सिंह की लाश मिली  लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं युवक की लाश जंगल मे उल्टी से सनी हुई मिली एवं नाक से खून भी बहता हुआ मिला पिछले कुछ समय से थाना हल्दौर के ग्राम करनपुर गामड़ी में अपने मामा के लड़के प्रवीण के साथ उसी के यहाँ मृतक रह रहा था मृतक पर लूटपाट हत्या गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं में 14 मुकदमे दर्ज बताये जा रहे है

थाना निघासन पुलिस द्वारा 03 कि0ग्रा0 अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

थाना निघासन पुलिस द्वारा 03 कि0ग्रा0 अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक  खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 29.01.23 को थाना निघासन पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों अतीउल्ला पुत्र सफीउल्ला निवासी ग्राम बिनौरा थाना निघासन जनपद खीरी व जिबराइल पुत्र साहिद खांन निवासी पठाननपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी को गन्ना सेन्टर पढुखिया जाने वाले रास्ते पर ग्राम रौलीपुरवा से 02 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 58/23 व मु0अ0सं0 59/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है। साथ ही आज दिनांक 30.01.2023 को थाना निघासन पुलिस द्वारा अभियुक्त रुपेश पुत्र भजनलाल नि0 ग्राम मझगई थाना पलिया जनपद खीरी से 01 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 61/23 धारा 8/...

पुलिस अधीक्षक द्वारा "शहीद दिवस" पर वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई*

पुलिस अधीक्षक द्वारा "शहीद दिवस" पर वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई आज दिनांक 30.01.2023 को "शहीद दिवस" पर पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा भारत माता के अमर सपूत वीर शहीदों का नमन कर 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही जनपद के समस्त पुलिस थानों/चौकियों/कार्यालयों में भी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

*थाना निघासन पुलिस द्वारा 09 व्यक्तियों के विरूद्ध 290 आई0पी0सी0 की कार्यवाही की गई*

*थाना निघासन पुलिस द्वारा 09 व्यक्तियों के विरूद्ध 290 आई0पी0सी0 की कार्यवाही की गई* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी व सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग के दौरान आज दिनांक 30.01.2023 को थाना निघासन पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए 09 व्यक्तियों 1. लवकुश कुमार मौर्या पुत्र उत्तम कुमार मौर्या 2. विनीत कुमार पुत्र रामदुलारे 3.अरविन्द कुमार मौर्या पुत्र परशुराम मौर्या निवासीगण ग्राम मोहनलालपुरवा थाना निघासन खीरी 4. सतीश कुमार पुत्र राम प्रसाद 5. अमित कुमार पुत्र शत्रोहन लाल निवासीगण ग्राम छींटनपुरवा थाना निघासन खीरी 6. अनिल मौर्या पुत्र कृष्णानन्द निवासी बस्तीपुरवा थाना निघासन खीरी 7. सचिन मौर्या पुत्र तोताराम निवासी भजनपुरवा थाना निघासन खीरी 8. लोकेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी मझलीपुरवा थाना निघासन खीरी 9. सतेन्द्र प्रताप पुत्र रामनाथ मौर्या निवासी ग्राम भंवरापुरवा के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 290 आई0पी0सी0 के तहत कार्यवाही की गई। उ...

*ए0एच0टी0यू0 खीरी द्वारा “कवच योजना” के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया*

*ए0एच0टी0यू0 खीरी द्वारा “कवच योजना” के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 खीरी द्वारा “कवच योजना” के अंतर्गत आज दिनांक 30.01.2023 को जनपद खीरी के थाना तिकुनिया क्षेत्र में भारत से नेपाल सीमा पर एसएसबी कैम्प व बॉर्डर के ग्राम बरसोला कला, बाबा पुरवा, चमरोदा, अमेरिका पुरवा व रामनगर में जाकर ए0एच0टी0यू0 में नियुक्त राजेश कुमार, महिला आरक्षी नीरज गिल, महिला आरक्षी सीमा सिंह चौहान, थाना तिकुनिया प्रभारी श्री राजू राव, आरक्षी जयदीप सिंह, आरक्षी तारा देवी, एसएसबी से एएसआई जी डी खरीद बोरा, कांस्टेबल जीडी कमलेश कुमार विश्वकर्मा, महेश कुमार यादव, मोहम्मद अशरफ, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक अधिकारी संतोष कुमार राजवंशी, बचपन बचाओ आंदोलन से राजबहादुर, मानव सेवा संस्थान से अवधेश कुमार, अंजलि देवी, रुमां, रीता, प्रीति कनौजिया की संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह व मानव तस्करी से रोकथाम के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाया गया। साथ ही भारत व नेपाल के एनजीओ से संप...

अवैध तमंचा व कारतूस बरामद करके प्रवेश पाण्डेय पुत्र शम्भू दयाल पाण्डेय गिरफ्तार

*थाना उचौलिया पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस बरामद करके अभियुक्त प्रवेश पाण्डेय पुत्र शम्भू दयाल पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना उचौलिया पुलिस द्वारा गश्त व चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रवेश पाण्डेय पुत्र शम्भू दयाल पाण्डेय निवासी सुनौरा थाना उचौलिया जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। जिसके संबंध थाना उचौलिया पर मु0अ0सं0 25/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* प्रवेश पाण्डेय पुत्र शम्भू दयाल पाण्डेय नि0 सुनौरा थाना उचौलिया जनपद खीरी *बरामदगी-* 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1-व0उ0नि0 प्रमोद कुमार त्यागी 2-हे0का0 लक्ष्मण सिंह चन्देल 3-का0 दीपक

जुआ खेलते तीन गिरफ्तार

* थाना पसगवां पुलिस द्वारा, जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्तों को ताश के पत्तों व नगदी सहित गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.01.2023 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों 1.पवन पुत्र रामकुमार 2.बलराम पुत्र बाबूराम 3.पुष्पेन्द्र पुत्र महताब निवासीगण ग्राम सल्लिया थाना पसगवां जनपद खीरी को माल फड़ बरामद 3200 रू0 नगद व 52 अदद ताश के पत्ते व जामा तलाशी से बरामद शुदा 3660 रुपये के साथ ग्राम जे0बी0गंज से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।     *गिरफ्तार अभियुक्तगण–* 1.पवन पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम सल्लिया थाना पसगवां जनपद खीरी 2.बलराम पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सल्लिया थाना पसगवां जनपद खीरी 3.पुष्पेन्द्र पुत्र महताब निवासी ग्राम सल्लिया थाना पसगवां जनपद खीरी *बरामदगी का विवरण–* माल फड़ से बरामद 3200...

*कलेक्ट्रेट में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक*

 *कलेक्ट्रेट में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक* *शासन की योजनाओं का गुणवत्तापरक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें अधिकारी : टेनी* लखीमपुर-खीरी 30 जनवरी। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनुश्रवण हेतु जनपद स्तरीय गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार, खीरी सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।  बैठक में मुख्य रूप से विधायक योगेश वर्मा, विनोद अवस्थी, मंजू त्यागी, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश कुमार साहा, सीडीओ अनिल सिंह, एडीएम संजय सिंह, ब्लाक प्रमुख पवन गुप्ता, वीरेंद्र शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय, अंबरीश सिंह, समिति के नामित सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि जिले में योजनाओं के नियमित अनुश्रवण, समीक्षा से ही केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी, लाभकारी योजनाओं का लाभ जिले के लोगों को अधिक से अधिक मिल रहा है। साथ ही साथ विभागीय का...

*सड़क सुरक्षा माह : रोडवेज बस चालकों और परिचालकों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ*

 *सड़क सुरक्षा माह : रोडवेज बस चालकों और परिचालकों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ* *एआरटीओ ने दुर्घटना रहित रोडवेज बस संचालन को किया जागरूक, दिलवाया संकल्प* लखीमपुर खीरी 30 जनवरी। मुख्य सचिव, उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा के मार्गदर्शन, निर्देशन में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्‍य से खीरी मे ’’सड़क सुरक्षा माह’’ मनाया जा रहा। सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में परिवहन विभाग की ओर से रोडवेज परिसर में सोमवार को लखीमपुर रोडवेज बस स्टेशन (लखीमपुर डिपो) पर रोडवेज चालक-परिचालकों के लिए जागरूकता कैंप लगा।  जागरूकता कार्यशाला में एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने सड़क दुर्घटना रहित रोडवेज बस संचालन के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जनमानस को सुरक्षित, सुगम, सार्वजनिक यात्रा कराने के उद्देश्य से रोडवेज बसे संचालित है। यात्रियों को सुगम, सुरक्षित सफर कराने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। थोड़ी सी नियमों की अनदेखी से बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जो ...

*भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में खीरी में रखा दो मिनट का मौन*

 *भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में खीरी में रखा दो मिनट का मौन* *डीएम ने अफसरों, कर्मचारियों के साथ धारण किया दो मिनट का मौन, दी श्रद्वांजलि* लखीमपुर खीरी 30 जनवरी। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शहीद दिवस पर सोमवार को पूरे जिले में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद मे मौन रखकर शहीदों को श्रद्वांजलि दी गयी। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एडीएम संजय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर विधेश, डा अविनाश, अन्य अफसरों, कर्मचारियों के साथ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में पूर्वाह्न 11 बजे दो मिनट का मौन रखा,शहीदों को श्रद्वांजलि दी। वही सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने विकास भवन, सभी विभागाध्यक्ष ने अपने अधीन कार्यालयों में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में अधीनस्थों के साथ 02 मिनट का मौन रखा। वही शैक्षिक संस्थाओं में शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन धारण किया गया।

*केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ*

 *केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ*  *पूरा जनपद ले बेटियों को बचाने और पढ़ाने का संकल्प : अजय मिश्र* लखीमपुर खीरी 30 जनवरी। खीरी में 'बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं' के अंतर्गत दहेज उन्मूलन, बाल-विवाह रोकने, लैंगिक समानता के लिए संदेशों का प्रचार-प्रसार करने, इसे जीवन में उतारने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में हस्ताक्षर अभियान चला, जिसका शुभारंभ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने स्वयं हस्ताक्षर कर किया।  अभियान में विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, मंजू त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अमरीश सिंह, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल सिंह, एडीएम संजय सिंह सहित करीब दो दर्जन जिला स्तरीय अधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान में प्रमुखता से प्रतिभाग करते हुए न केवल हस्ताक्षर किए बल्कि बेटियों के लिए अपने संदेश भी लिखें। कार्यक्रम का सफल संयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने कहा कि सभी को संकल्प लेना च...

लखनऊ थाना गाजीपुर एसएचओ कार्यालय का डीसीपी उतरी एस एम कासिम आदि ने किया रिबन काट कर शुभारंभ

 लखनऊ थाना गाजीपुर एसएचओ कार्यालय का डीसीपी उतरी एस एम कासिम आदि ने किया रिबन काट कर शुभारंभ थाना गाजीपुर प्रभारी सुनील कुमार सिंह के अथक प्रयास से शानदार एसएचओ कार्यालय बनाया गया डीसीपी उत्तरी ने की कार्यालय की तारीफ एसीपी गाजीपुर विजय राज सिंह भी मौके पर रहे मौजूद थाना गाजीपुर क्षेत्र के चौकी इंचार्ज व सब इंस्पेक्टर मौके पर रहे मौजूद इंदिरा नगर थाने की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही रिपोर्ट संजय दीक्षित

*मीरजापुर ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत*

 *मीरजापुर ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत* *जनपद मिर्जापुर* मीरजापुर।जनपद मीरजापुर के थाना पड़री अंतर्गत झिंगुरा रेलवे स्टेशन के पास दिनांक 30 जनवरी 2023 को ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई सुबह ग्रामीण क्षेत्र में निकले तो देखा कि रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति जो की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। ग्रामीणों के द्वारा तत्काल मीरजापुर जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई जिस पर तत्परता दिखाते हुए जीआरपी पुलिस के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव के द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। मृतक अज्ञात व्यक्ति की पहचान कराई जा रही है। व जीआरपी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि अगर अज्ञात व्यक्ति की किसी के द्वारा भी पहचान की जाती है तो जीआरपी थाने के सीयूजी नंबर *9454 4044 17* पर संपर्क कर इसकी जानकारी दे सकते हैं।

*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला*

 *प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला* *राष्ट्र नमन समाचार पत्र उन्नाव से जिला क्राइम संवाददाता मोहम्मद तसलीम की खास रिपोर्ट* *(उन्नाव)* में बुखार, कोल्ड डायरिया, खांसी, जुखाम के मरीज पहुँचे। उन्नाव। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग मेले को लेकर कोई प्रचार प्रसार नहीं कर रहा है। जिस कारण मेले में मरीज बहुत कम पहुंच रहे है। पहुंचे मरीजों को डाक्टरों ने सलाह दी है कि इस ठंड के मौसम में खुद का ध्यान रखे। बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहने और इसके साथ ही कोविड से भी बचाव करें। रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन नगर के राजधानी मार्ग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। जहां प्रचार प्रसार न होने के कारण मरीजों की संख्या कम रही। सुबह से ही स्वास्थ्य मेले में में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक के डॉक्टर मरीजों का परीक्षण करने के लिये शिविर में पहुँचे। मरीज पहुंचने पर डाक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी। ज्यादातर मरीज बुखार जुखाम और ...

*मियागंज में शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव संपूर्ण रूप से हुआ संपन्न*

 *मियागंज में शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव संपूर्ण रूप से हुआ संपन्न* *राष्ट्र नमन समाचार पत्र से जिला क्राइम संवाददाता मोहम्मद तसलीम की खास रिपोर्ट* जनपद उन्नाव विकासखंड मियागंज के ब्लॉक मियागंज में शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव 163 विधान सभा सफीपुर ब्लाक मियागंज स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी अरुण पाठक के कार्यकर्ताओं ने  मतदाताओं को पर्ची वितरित करते हुए। प्रत्याशी अरुण पाठक जी को अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजई बनाने को लेकर अपील की वहीं स्टेशन पर मौजूद कार्यकर्ता विधान सभा संयोजक यदुनंदन सिंह, ब्लॉक संयोजक सुरेश चंद्र निर्मल,मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह,  मीडिया प्रभारी अनुराधा सिंह, बूथ संयोजक संतोष कुमार राठौर मंडल महामंत्री भाजपा मियागंज रायबहादुर सिंह व आसीवन थाना प्रभारी अखिलेश कुमार तिवारी मै पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

सांसद सुब्रत पाठक: स्वामी प्रसाद मौर्य,अखिलेश यादव के कहने पर दे रहे हैं ऐसे बयान

सांसद सुब्रत पाठक: स्वामी प्रसाद मौर्य,अखिलेश यादव के कहने पर दे रहे हैं ऐसे बयान कन्नौज, समाजवादी पार्टी के अपने अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को एक प्रकार से रामचरित मानस पर दिए उनके बयान पर अभय दान मिल गया है तो उन्होंने फिर एक ट्वीट करते हुए इस लड़ाई को जारी रखने की बात कही है  इस ट्वीट पर सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव मुस्लिम कट्टरपंथियों के एजेंट हैं और मुस्लिम कट्टरपंथियों के इशारे पर दिए जा रहे हैं बयान। स्वामी प्रसाद मौर्य भी अखिलेश यादव के कहने पर दे रहे हैं ऐसे बयान। इसी के सांसद ने कहा कि हिंदुओं को जाति में बांटकर मुस्लिम कट्टरपंथियों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं अखिलेश यादव।  कन्नौज ब्यूरो चंद्रकांत पाठक

*जनपद मिर्जापुर* आज जनपद दौरे पर आएंगे यूपी सरकार के मुख्य सचिव तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 4:00 बजे पहुंचेंगे मिर्जापुर

 *जनपद मिर्जापुर* आज जनपद दौरे पर आएंगे यूपी सरकार के मुख्य सचिव तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 4:00 बजे पहुंचेंगे मिर्जापुर यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का आज मिर्जापुर दौरा जिले में चल रहे विकास कार्यों की करेगे समीक्षा जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे मुख्य सचिव जनपद में निर्माणाधीन विकास कार्यों का करेगे स्थलीय निरीक्षण निरीक्षण के उपरांत शाम 7:00 बजे सोनभद्र के लिए होंगे रवाना

हड़ताल पर गए संविदा विद्युत कर्मचारी, बदायूं में दो तहसील क्षेत्रों की बिजली सप्लाई प्रभावित

हड़ताल पर गए संविदा विद्युत कर्मचारी, बदायूं में दो तहसील क्षेत्रों की बिजली सप्लाई प्रभावित बिनावर में हड़ताल पर विद्युत संविदा कर्मी बदायूं।  जिले के विद्युत वितरण खंड द्वितीय के विद्युत उपकेंद्र उसैहत, ककराला, उसावां, म्याऊं, अलापुर, सखानू, दातागंज ग्रामीण, दातागंज तहसील स्तर, समरेर, गुलड़िया, विनावर, कुंवरगांव, बजीरगंज, सैदपुर, नागरझूना, बिल्सी तहसील स्तर और बिल्सी ग्रामीण पर बिजली विभाग में कार्यरत आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार व प्रदर्शन रहा है। दिसंबर 2022 का वेतन कार्यदाई संस्था मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड विनीत खंड गोमती नगर लखनऊ के द्वारा 29 जनवरी तक नहीं दिया है। जिसकी वजह से 253 संविदा कर्मचारी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार कर रहे हैं रविवार को चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार कर अपने.अपने विद्युत उपकेंद्रों पर धरना प्रदर्शन करते रहे। जिससे जनपद की दो तहसील के सैकड़ों गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित है। वहीं जनपद की तहसील बिल्सी और दातागंज के साथ ही कस्बा भी अंधकार में डूबे हुए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अनुबंधित क...

राज्य स्तरीय बजट में दिव्यांगजनों की अनदेखी

राज्य स्तरीय बजट में दिव्यांगजनों की अनदेखी जनपद/जालौन दिव्यांगों की दशा बेहद खराब है वे खुद तो जीवट दिखा पा रहे हैं लेकिन सरकारी विभागों से मदद तो दूर उन्हें हमदर्दी तक नहीं मिलती उनके उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाएं कागजी साबित हो रही हैं। यह निष्कर्ष दिव्यांगों के जिले में किए गए एक सर्वे में सामने आए जिसे नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन आफ एंप्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (एन सी पी ई डी पी) के फेलो जाविद खान ने कई गांव में जाकर दिव्यांगों की स्थिति का नजदीकी से अवलोकन करने के बाद तैयार किया है। ग्रामीण स्तर पर स्टडी के दौरान पाया कि ग्रामीण स्तर पर दिव्यांगजन को आजीविका जुटाने के लिए अनेकों माध्यम है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना परंतु जमीनी स्तर पर जागरूकता और दिव्यांग के हकों की पैरवी करनी होगी। 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में विकलांगों की संख्या 41 लाख 57 हजार 514 है । जो कि जनसंख्या का लगभग 2.08 प्रतिशत है। दिव्यांग व्यक्तियों ...

राष्ट्रीय हनुमान दल ने राष्ट्र नमन के वरिष्ठ संवाददाता एवं जनपद पीलीभीत के तेज़ तर्रार जिला प्रभारी राजेंद्र वर्मा को सम्मानित किया गया

राष्ट्रीय हनुमान दल ने राष्ट्र नमन के वरिष्ठ संवाददाता एवं जनपद पीलीभीत के तेज़ तर्रार जिला प्रभारी राजेंद्र वर्मा को सम्मानित किया गया  पीलीभीत  आज राष्ट्रीय हनुमान दल के अध्यक्ष ठाकुर रोहित सिंह ने श्री कृष्ण और श्री राधा जी की स्मृति छायाचित्र देकर एवं जय श्री राम का दुपट्टा उड़ाकर राजेंद्र वर्मा को किया सम्मानित।  बिलसंडा नगर में अनिल बैंकट हाल में किया गया सम्मानित। बिलसंडा नगर में आज रविवार को राष्ट्रीय हनुमान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित सिंह ने दिल्ली से आज बिलसंडा नगर के राष्ट्र नमन के वरिष्ठ एवं जनपद पीलीभीत के प्रभारी राजेंद्र वर्मा को श्री कृष्ण एवं श्री राधा जी की स्मृति देकर एवं श्री भगवान राम का दुपट्टा उड़ाकर आज सम्मानित किया। राष्ट्र नमन के वरिष्ठ संवाददाता एवं जिला प्रभारी राजेंद्र वर्मा  को खबरों  में उत्कृष्ट कार्य करने पर  राष्ट्रीय हनुमान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर रोहित सिंह एवं मंडल के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य ने सम्मानित किया और खबरें  प्रकाशित करने पर सराहना की।

डकैती की योजना बनाते 05 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 01 बुलैरो मैक्स गाडी एवं अवैध असलहा, कारतूस बरामद

*डकैती की योजना बनाते 05 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 01 बुलैरो मैक्स गाडी एवं अवैध असलहा, कारतूस बरामद।*   जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 28/29-01-2023 की रात्रि में थाना रामघाट पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे 05 शातिर सदस्यों को सिलहारी मोड के पास से 01 चार पहियां वाहन एवं अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो थाना रामघाट क्षेत्रान्तर्गत कस्बा जरगंवा के किसी घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे।गिरफ्तार अभियुक्त साहिब उर्फ चुम्मन जनपद मेरठ के थाना सरधना पर पंजीकृत मुअसं-625/22 धारा 414/420 भादवि में वांछित चल रहा था।  अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामघाट पर मु0अ0सं012/23 धारा 399/402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है *गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-* 1. कासिफ पुत्र शहजाद निवासी ग्राम कुलंजन थाना सरधना जनपद मेरठ। 2. इ...

तेज रफ्तार का कहर ट्रक ने राहगीरों को रौंदा

 तेज रफ्तार का कहर ट्रक ने राहगीरों को रौंदा पांच की मौत की पुष्टि करीब डेढ़ दर्जन घायल  लखीमपुर खीरी। आज शाम करीब 8 बजे थाना कोतवाली लखीमपुर की चौकी राजापुर के अंतर्गत बस्ती - पीलीभीत हाइवे पर ग्राम पनगी खुर्द में बहराईच रोड पर एक कार व स्कूटी के मध्य एक्सीडेन्ट हुआ था। जिसके कारण हाइवे पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।तभी एक तेज रफ्तार ट्रक (यूपी 31 ई 8749) ने रोड पर खड़े व्यक्तियों को रौंदता चला गया। आगे चल कर ट्रक भी पलट गया।एसपी गणेश प्रताप साहा ने बताया कि मौके पर ही पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। 10 से 15 व्यक्ति घायल हैं। सूचना पर एसपी, सीओ थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और  घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल, मोतीपुर भेजा गया है। अभी प्रार्थमिकता घायलों के इलाज की है। आधा घण्टा हाइवे जाम की स्थिति रही। अब ट्रैफिक की स्थिति को पुलिस ने मशक्कत कर सामान्य करा दिया है। डीएम भी मौके पर हैं। अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।डीजीपी के भी आने की सूचना है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखीमपुर खीरी में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की एवं गंभीर घायलों को रुपये पचास हजार की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है।

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखीमपुर खीरी में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की एवं गंभीर घायलों को रुपये पचास हजार की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है।

अतर्रा उप जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया

अतर्रा उप जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया उप जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण के समय पर सभी कर्मचारियों को देश के प्रति शपथ दिलाई बांदा, अतर्रा गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी, 2023 गरिमामयी ढंग से मनाया गया। कार्यालय उप जिलाधिकारी अतर्रा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के उद्देशिका की शपथ दिलायी उपस्थित मानवाधिकार सहायता संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में शपथ ली। अतर्रा उप जिलाधिकारी विकास यादव ने 26 जनवरी, 2023 के अवसर पर उप जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण किया l उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि हमें देश को आजादी दिलाने में शहीद बलिदानियों एवं महापुरूषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के महत्वपूर्ण योगदान जो उन्होंने दिया है, उसके प्रति हम सभी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं ।  हमें अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए। हम तन, मन, धन से जो भी राष्ट्रहित के लिए कर सकते है पूर्ण मनोयोग के साथ करें। उन्होंने कहा कि हम जिस पद पर कार्य कर रहे हैं, हमें अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को निष्ठ...

गणतंत्र दिवस कैंप में बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में भारत में दूसरे स्थान पर रहे अंकित शुक्ला

गणतंत्र दिवस कैंप में बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में भारत में दूसरे स्थान पर रहे अंकित शुक्ला उन्नाव गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली कैंट में सेना की ओर से कराई गई घोडा सवारी जंपिग प्रतियोगिता में लड़के वर्ग में एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ राइडर ट्रॉफी का विजेता घोषित किया गया एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने अंकित शुक्ला कि सहारना करते हुए कहा कि एनसीसी के पास युवाओं में खेल भावना के अलावा साहस, दृढ़ता और अनुशासन के गुणों को विकसित करने को लेकर अपने कैडेटों को प्रशिक्षित करने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह कैंप में पूरे भारत से एनसीसी कैडेट के 17 डायरेक्ट्रेट में से चयनित आर्मी विंग के बेस्ट कैडेट अंकित शुक्ला ने बताया कि एनसीसी कैडेट का तीन श्रेणियों में चयन होता है एक राजपथ पर परेड करते हैं दूसरी में भारत से चयनित बेस्ट कैडेट की प्रतियोगिता कराई जाती है तीसरी में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री रैली परेड में भाग लेते हैं अंकित का चयन इन तीनों श्रेणियों में हुआ था अंकित शुक्ला  उत्तर प्रदेश से एकलौते कैडेट हैं  इन्हें राज्य के राज्यपाल मेडल...

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कासिम बाबा की जे रे निगरानी में हुआ उर्स मुबारक

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कासिम बाबा की जे रे निगरानी में हुआ उर्स मुबारक उन्नाव  ह सनगंज तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत न्यूतनी में हर साल की तरह इस साल भी मजार रहमतुल्लाह शाह बड़े पीर सरकार साहब की मजार पर उर्स मुबारक वा कुल शरीफ हुआ वही मजार पे चादर पोशी गद्दी नशीन कासिम बाबा के नेतृत्व में की गई उसके बाद संडीला से आए मशहूर कव्वा लो ने कव्वाली का प्रोग्राम किया कस्बा न्यू तनी मैं बड़े पीर साहब की मजार पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कासिम बाबा की जे रे निगरानी में उर्स मुबारक हुआ जिसमें संडीला से आए हुए कव्वालो ने अपने अपने कलाम पेश किए भर दो झोली मेरी या मोहम्मद लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली । कुछ नवासो का सदका आता हो दर पर आया हूं बनकर सवाली वह मोहम्मद का प्यारा नवासा जिसने सजदे में गर्दन कटा ली कव्वा लो के कलामो से चाहने वाले पूरी तरह डूब गए।  उसके बाद गद्दी नशीन कासिम बाबा की निगरानी मैं कुल शरीफ मजार पर हुआ मजार पर कव्वालियों का प्रोग्राम शाम तक चलता रहा इस उर्स मुबारक में कई गांव कई शहरों से हजारों की तादाद में महिलाएं पुरुष बच्चे हिंदू मुस्लिम सभी लोगों ने आकर अपने अपने अलग अ...

रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग द्वारा जन सूचना अधिकारियों पर आयोग द्वारा दंड आरोपित किया गया

रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग द्वारा जन सूचना अधिकारियों पर आयोग द्वारा दंड आरोपित किया गया। उन्नाव रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग द्वारा बीएसए उन्नाव को पत्र प्रेषित कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव व खंड शिक्षा अधिकारी सिकंदरपुर सरोसी आशीष सिंह चौहान,खंड शिक्षा अधिकारी असोहा सुषमा सेंगर,खंड शिक्षा अधिकारी बांगरमऊ राजेश कटियार, खंड शिक्षा अधिकारी हिलौली अशोक कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी बीघापुर नसरीन फारुकी एवं खंड शिक्षा अधिकारी हसनगंज पर राज्य सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत आरोपित किए गए दंड की राशि 25-25 हज़ार रूपये सभी के वेतन से काट कर लेखा शीर्षक में जमा कर आख्या उपलब्ध कराने के आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव को दिए गए है।  आपको बताते चलें कि सफीपुर निवासी अरशद अली द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत उपरोक्त कार्यालयों से सूचनाएं मांगी गई थी सूचना सही एवं समय से ना दिए देने के कारण आयोग में शिकायत करने पर उपरोक्त जन सूचना अधिकारियों पर आयोग द्वारा दंड आरोपित किया गया था। जिसे संबंधित अधिका...

एमआईईसीएस द्वारा आयोजित मेला प्रदर्शनी का हुआ समापन बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के चमरावल रोड़ पर नाबार्ड के सहयोग से एमआईईसीएस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेला प्रदर्शनी का समापन हो गया। प्रदर्शनी के स्टॉलो में श्री गणेश स्वयं सहायता समूह काठा की पवित्रा चौधरी द्वारा सिलाई-कढ़ाई व अचार, मुरब्बा, मशरूम आदि शुद्ध उत्पाद, बिनौली किसान उत्पादक संघ के डायरेक्टर देशवीर नैन सरूरपुर द्वारा आर्गेनिक खेती से तैयार गुड़, शक्कर, हल्दी, अचार, सिरका आदि उत्पाद, नीलकंठ एरोमेटिक बड़ौत की सुषमा रानी द्वारा बेहतरीन गुणवत्ता की धूपबत्ती, डिजाइनर मोमबत्ती, अगरबत्ती, हवन सामग्री, सरस्वती स्वयं सहायता समूह ग्राम बासौली की विमला शर्मा और अश्वनी शर्मा द्वारा एलईडी बल्ब, अंतराल डेयरी किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड़, टयोढ़ी के विवेक शर्मा द्वारा दूध से बने विभिन्न प्रकार के शुद्ध उत्पाद, आर्यन सीएससी उन्नत कृषक प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड ढ़िकाना के डायरेक्टर कपिल आर्य द्वारा अचार, चटनी, मसाले आदि शुद्ध उत्पाद प्रदर्शन और बिक्री के लिए रखे गये थे। इसके अलावा विभिन्न प्रोडक्टस के अनेकों स्टॉल भी लगाये गये थे, जिन पर जाकर लोगों ने जानकारी ली और खरीदारी भी की। समापन अवसर पर माइक्रोनेट आईटी एजुकेयर सोसायटी की सीईओ ज्योति त्यागी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह और किसानों के प्राडक्टस को प्रोमोट करना था। बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी का जहां एक और स्वयं सहायता समूहों को लाभ मिला, वहीं दूसरी और दूर-दराज क्षेत्रों से आये अनेकों लोगो ने भी इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर माइक्रोनेट आईटी एजुकेयर सोसायटी के नेशनल डायरेक्टर गौरव त्यागी, बिनौली किसान उत्पादक संघ के सभापति देवेन्द्र राणा, सीईओ पाहुल कुमार, डायरेक्टर सुधीर तोमर सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

 एमआईईसीएस द्वारा आयोजित मेला प्रदर्शनी का हुआ समापन बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के चमरावल रोड़ पर नाबार्ड के सहयोग से एमआईईसीएस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेला प्रदर्शनी का समापन हो गया। प्रदर्शनी के स्टॉलो में श्री गणेश स्वयं सहायता समूह काठा की पवित्रा चौधरी द्वारा सिलाई-कढ़ाई व अचार, मुरब्बा, मशरूम आदि शुद्ध उत्पाद, बिनौली किसान उत्पादक संघ के डायरेक्टर देशवीर नैन सरूरपुर द्वारा आर्गेनिक खेती से तैयार गुड़, शक्कर, हल्दी, अचार, सिरका आदि उत्पाद, नीलकंठ एरोमेटिक बड़ौत की सुषमा रानी द्वारा बेहतरीन गुणवत्ता की धूपबत्ती, डिजाइनर मोमबत्ती, अगरबत्ती, हवन सामग्री, सरस्वती स्वयं सहायता समूह ग्राम बासौली की विमला शर्मा और अश्वनी शर्मा द्वारा एलईडी बल्ब, अंतराल डेयरी किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड़, टयोढ़ी के विवेक शर्मा द्वारा दूध से बने विभिन्न प्रकार के शुद्ध उत्पाद, आर्यन सीएससी उन्नत कृषक प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड ढ़िकाना के डायरेक्टर कपिल आर्य द्वारा अचार, चटनी, मसाले आदि शुद्ध उत्पाद प्रदर्शन और बिक्री के लिए रखे गये थे। इसके अलावा विभिन्न प्रोडक्टस के अनेकों स्टॉल भी लगाये गये थे, ज...

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में “थाना समाधान दिवस” का आयोजन*

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में “थाना समाधान दिवस” का आयोजन* आज दिनांक 28.01.2023 को माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के प्रत्येक थाना स्तर पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी खीरी, श्री महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना फरधान व कोतवाली सदर पर उपस्थित रहकर "थाना समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों पर उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया।

*थाना सिंगाही पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया*

* थाना सिंगाही पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया*  पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 28.01.2023 को थाना सिंगाही पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये वास्ते प्राप्त करने रिमाण्ड माननीय न्यायालय सदर लखीमपुर खीरी हेतु भेजा गया।  *गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त गणों का नाम* 1. लायकराम पुत्र छैदूलाल निवासी ग्राम मोतीपुर थाना सिंगाही खीरी   2. दयाराम पुत्र शंकरी निवासी ग्राम मोतीपुर थाना सिंगाही खीरी  3. दयाशंकर पुत्र रामकुंवर निवासी ग्राम मोतीपुर थाना सिंगाही खीरी  *गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम* 1.उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह थाना सिंगाही खीरी । 2. का0 कुलदीप यादव थाना सिंगाही खीरी ।  3.का0 मुकुल चौहान थाना सिंगाही खीरी ।  4.का0 विकास कुमार थ...

*लूटी गयी सरकारी पिस्टल बरामद; वांछित 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त संजय उर्फ रंजीत व उसके 02 भाईयों को अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया*

*लूटी गयी सरकारी पिस्टल बरामद; वांछित 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त संजय उर्फ रंजीत व उसके 02 भाईयों को अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया*  पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 28.01.2023 को थाना गोला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 24/23 धारा 147/332/353/323/504/506/392 भादवि व 7 CLA ACT में वांछित 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त संजय उर्फ रंजीत पुत्र शंकरलाल नि0 ग्राम महोशपुर थाना गोला जनपद खीरी व उसको 02 भाईयों कौशल उर्फ कमल किशोर व वेदप्रकाश को अलीगंज से खीरी रोड पर कबीर धाम जाने वाले तिराहा के पास ग्राम मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त संजय उर्फ रंजीत की निशानदेही पर लूटी गई सरकारी पिस्टल मय 10 अदद कारतूस मय मैगजीन ग्राम हिण्डोलना में उसके रिश्तेदार के घर के पास से बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त संजय उर्फ रंजीत के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा-कारतूस भी बरामद किया गया, जि...

*खीरी पहुंचा उप्र राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग, कलेक्ट्रेट में की बैठक, की सुनवाई*

 *खीरी पहुंचा उप्र राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग, कलेक्ट्रेट में की बैठक, की सुनवाई* *आयोग के दो सदस्यीय दल ने नगरीय निकायवार ओबीसी राजनीतिक प्रतिनिधित्व का किया परीक्षण, जानी राय* *आयोग अनुभवजन्य अध्ययन, अभिलेखों, दृष्टांटो के आधार पर शासन को देगा अपनी अनुशंसा* लखीमपुर खीरी 28 जनवरी। उप्र राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के मा. सदस्यगण महेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार विश्वकर्मा अपने निर्धारित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंचे, जहां डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसपी गणेश कुमार साहा ने उनके आगमन पर स्वागत किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने डीएम, सीडीओ, एडीएम, सभी नगरीय निकाय के ईओ की मौजूदगी में राजनीतिक दलों, नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों, आमजन के साथ बैठक की। सभी से निकायवार ओबीसी आरक्षण के संबंध में राय जानी। बैठक से पूर्व उन्होंने अफसरों, नगरीय निकाय से जुड़े जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, आमजन से उनका परिचय भी प्राप्त किया। आयोग के सदस्य रिटायर्ड आईएएस अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को इस आयोग का गठन किया गया, जिसमें चार सद...

*सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बना डायट, अत्याधुनिक शिक्षण और प्रशिक्षण सुविधाओं से हुआ लैस*

 *सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बना डायट, अत्याधुनिक शिक्षण और प्रशिक्षण सुविधाओं से हुआ लैस* *डीएम-सीडीओ ने किया लोकार्पण, दी कई सौगात, किया लोकार्पण* लखीमपुर खीरी 28 जनवरी। शिक्षकों के प्रशिक्षण का केंद्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) अत्याधुनिक शिक्षण और प्रशिक्षण सुविधाओं से लैस हुआ। प्राचार्य जेपी मिश्रा के अथक प्रयासों से डायट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने, डायट्स की अवस्थापना सुविधाओ के सुदृढ़ीकरण कार्य के तहत शनिवार को नवीन अत्याधुनिक पुस्तकालय कक्ष, कम्प्यूटर लैब, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान की प्रयोगशाला, स्मार्ट कक्ष की सौगात मिली।  शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ नवीन अत्याधुनिक पुस्तकालय कक्ष, कम्प्यूटर लैब, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान की प्रयोगशालाओ, स्मार्ट कक्ष का शिलापट का अनावरण कर लोकार्पण करके डीएलएड प्रशिक्षुओं को समर्पित किया। कार्यक्रम का डीएम ने सीडीओ संग दीप जलाकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। डायट की प्रशिक्षु छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए।...

*‘थाना समाधान दिवस : डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश’*

 *‘थाना समाधान दिवस : डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश’* लखीमपुर खीरी 28 जनवरी। जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया। सुनवाई के दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे। अधिकारियों ने मातहतों को प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।  डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एसपी गणेश प्रसाद साहा के संग थाना फरधान व थाना कोतवाली सदर में आयोजित थाना समाधान दिवस पहुंचे, जहां दोनो अफसरों ने फरियादियों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी। शासन की मंशा है कि गांवों, कस्बों में उत्पन्न विवादों का निस्तारण थानों में ही विभिन्न विभागों के अफसरों व कर्मियों की मौजूदगी में हो जाए। इसलिए माह के दूसरे व चौथे शनिवार को हर थाने पर थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण किया जाता है। थाना समाधान दिवस थाना फरधान में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि राजस्व-पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित ...

लोकबंधु अस्पताल में मोतियाबिंद के आपरेशन शुरू, नेत्र मरीजों को मिलेंगी सभी सुविधाएं, पहले दिन किए गए 25 ऑपरेशन

लोकबंधु अस्पताल में मोतियाबिंद के आपरेशन शुरू उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नि:शुल्क ऑपरेशन सुविधा का किया शुभारंभ नेत्र मरीजों को मिलेंगी सभी सुविधाएं, पहले दिन किए गए 25 ऑपरेशन  लखनऊ। लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में शुक्रवार से मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन शुरू हो गए। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मोतियाबिंद ऑपरेशन के सुविधा का शुभारंभ किया। इससे मरीजों को आंखों का इलाज कराने में सुविधा होगी। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार लगातार अस्पतालों को अपग्रेड कर रही है। आधुनिक सुविधाओं से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है। इसी क्रम में लोक बंधु अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा प्रारंभ की गई है। यहां फेको तकनीक से मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे। ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क होंगे। बड़े अस्पतालों से मरीजों का दबाव कम होगा। आशियाना, कानपुर रोड, आलमबाग, पीजीआई के आसपास के लोगों को आंखों का ऑपरेशन कराने में ज्यादा दूर का सफर नहीं तय करना होगा। उन्होंने कहा की ऑपरेशन से पहले की सभी जांचें अस्पताल में मुफ्त होंगी। मरीज को अस्पताल में फेको तकनीक से ऑपरेशन के बाद ज्यादा समय अस्पताल में नही...