लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी आफताब अहमद बिजनौर जिला बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिसौना में नहटौर थाना क्षेत्र के गैंगस्टर प्रियांशु पुत्र जयपाल सिंह की लाश मिली लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं युवक की लाश जंगल मे उल्टी से सनी हुई मिली एवं नाक से खून भी बहता हुआ मिला पिछले कुछ समय से थाना हल्दौर के ग्राम करनपुर गामड़ी में अपने मामा के लड़के प्रवीण के साथ उसी के यहाँ मृतक रह रहा था मृतक पर लूटपाट हत्या गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं में 14 मुकदमे दर्ज बताये जा रहे है