*ए0एच0टी0यू0 खीरी द्वारा “कवच योजना” के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 खीरी द्वारा “कवच योजना” के अंतर्गत आज दिनांक 30.01.2023 को जनपद खीरी के थाना तिकुनिया क्षेत्र में भारत से नेपाल सीमा पर एसएसबी कैम्प व बॉर्डर के ग्राम बरसोला कला, बाबा पुरवा, चमरोदा, अमेरिका पुरवा व रामनगर में जाकर ए0एच0टी0यू0 में नियुक्त राजेश कुमार, महिला आरक्षी नीरज गिल, महिला आरक्षी सीमा सिंह चौहान, थाना तिकुनिया प्रभारी श्री राजू राव, आरक्षी जयदीप सिंह, आरक्षी तारा देवी, एसएसबी से एएसआई जी डी खरीद बोरा, कांस्टेबल जीडी कमलेश कुमार विश्वकर्मा, महेश कुमार यादव, मोहम्मद अशरफ, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक अधिकारी संतोष कुमार राजवंशी, बचपन बचाओ आंदोलन से राजबहादुर, मानव सेवा संस्थान से अवधेश कुमार, अंजलि देवी, रुमां, रीता, प्रीति कनौजिया की संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह व मानव तस्करी से रोकथाम के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाया गया। साथ ही भारत व नेपाल के एनजीओ से संपर्क सूत्र का आदान-प्रदान किया गया।