*थाना पसगवां पुलिस द्वारा, जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्तों को ताश के पत्तों व नगदी सहित गिरफ्तार किया गया*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.01.2023 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों 1.पवन पुत्र रामकुमार 2.बलराम पुत्र बाबूराम 3.पुष्पेन्द्र पुत्र महताब निवासीगण ग्राम सल्लिया थाना पसगवां जनपद खीरी को माल फड़ बरामद 3200 रू0 नगद व 52 अदद ताश के पत्ते व जामा तलाशी से बरामद शुदा 3660 रुपये के साथ ग्राम जे0बी0गंज से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1.पवन पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम सल्लिया थाना पसगवां जनपद खीरी
2.बलराम पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सल्लिया थाना पसगवां जनपद खीरी
3.पुष्पेन्द्र पुत्र महताब निवासी ग्राम सल्लिया थाना पसगवां जनपद खीरी
*बरामदगी का विवरण–*
माल फड़ से बरामद 3200 रू0 नगद व 52 अदद ताश के पत्ते
जामा तलाशी से बरामद शुदा 3660 रुपये
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1.उ0नि0 सुनील बाबू अवस्थी, चौकी प्रभारी जे0बी0गंज, थाना पसगवां
2.का0 सतेन्द्र सिंह, थाना पसगवां
3.का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, थाना पसगवां
4.का0 रामनरेश, थाना पसगवां
5.का0 ब्रहमलाल, थाना पसगवां
6.का0 अंकित हुड्डा, थाना पसगवां