गणतंत्र दिवस कैंप में बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में भारत में दूसरे स्थान पर रहे अंकित शुक्ला
उन्नाव
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली कैंट में सेना की ओर से कराई गई घोडा सवारी जंपिग प्रतियोगिता में लड़के वर्ग में एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ राइडर ट्रॉफी का विजेता घोषित किया गया एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने अंकित शुक्ला कि सहारना करते हुए कहा कि एनसीसी के पास युवाओं में खेल भावना के अलावा साहस, दृढ़ता और अनुशासन के गुणों को विकसित करने को लेकर अपने कैडेटों को प्रशिक्षित करने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह कैंप में पूरे भारत से एनसीसी कैडेट के 17 डायरेक्ट्रेट में से चयनित आर्मी विंग के बेस्ट कैडेट अंकित शुक्ला ने बताया कि एनसीसी कैडेट का तीन श्रेणियों में चयन होता है एक राजपथ पर परेड करते हैं दूसरी में भारत से चयनित बेस्ट कैडेट की प्रतियोगिता कराई जाती है तीसरी में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री रैली परेड में भाग लेते हैं अंकित का चयन इन तीनों श्रेणियों में हुआ था अंकित शुक्ला उत्तर प्रदेश से एकलौते कैडेट हैं इन्हें राज्य के राज्यपाल मेडल से भी नवाजा जाएगा मनोज शुक्ला का बेटा अंकित शुक्ला लखनऊ विश्वविद्यालय B.A सेकंड ईयर का छात्र है घोड़ा सवारी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है जिसमें जनपद नहीं बल्कि पूरे देश प्रदेश में गर्व कि लहर है कि ऐसे होनहार लड़के हमारे देश में है तो हमारे देश का नाम रोशन होता रहेगा आगे बढ़ता रहेगा ऐसे वीर सपूतों को सलाम है अंकित शुक्ला ने बताया कि हम रहे ना रहे हमारा देश सर्वश्रेष्ठ में से एक ही गिना जाए अपने को मिटा दूंगा देश नहीं झुकने दूंगा अंकित शुक्ला ने पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए बड़ी कठिनाइयों से गुजरते हुए घोड़ा सवारी जंपिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया है जिसके बाद प्रदेश देशभर में खुशियों की लहर है और अंकित शुक्ला ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से इस स्थान पर पहुंचे हैं यह हम सब की मेहनत है जो इस स्थान तक हमें पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।