सांसद सुब्रत पाठक: स्वामी प्रसाद मौर्य,अखिलेश यादव के कहने पर दे रहे हैं ऐसे बयान
कन्नौज, समाजवादी पार्टी के अपने अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को एक प्रकार से रामचरित मानस पर दिए उनके बयान पर अभय दान मिल गया है तो उन्होंने फिर एक ट्वीट करते हुए इस लड़ाई को जारी रखने की बात कही है
इस ट्वीट पर सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव मुस्लिम कट्टरपंथियों के एजेंट हैं और मुस्लिम कट्टरपंथियों के इशारे पर दिए जा रहे हैं बयान। स्वामी प्रसाद मौर्य भी अखिलेश यादव के कहने पर दे रहे हैं ऐसे बयान। इसी के सांसद ने कहा कि हिंदुओं को जाति में बांटकर मुस्लिम कट्टरपंथियों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं अखिलेश यादव।
कन्नौज ब्यूरो चंद्रकांत पाठक